राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो आईएएस सहित अन्य अफसरों को अवमानना नोटिस जारी - Rajasthan High Court

राजस्थान हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दो आईएएस समेत अन्य अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है.

NOTICE TO TWO IAS OFFICERS,  COURT ISSUED CONTEMPT NOTICE
राजस्थान हाईकोर्ट. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 9:08 PM IST

जयपुरःराजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती रोक के बावजूद भी नगर निगम के कर्मचारी को सेवा से हटाने के मामले में प्रमुख यूडीएच सचिव टी रविकांत और नगर निगम ग्रेटर की आयुक्त रुक्मणी रियाड सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस उमाशंकर व्यास की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप कुमार शर्मा की अवमानना याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

अवमानना याचिका में अधिवक्ता तरुण चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता वर्ष 1996 में नगर निगम की विद्युत विंग में हेल्पर कम स्टोर कीपर के पद पर लगा था. इसके बाद से वह लगातार इस पद पर काम कर रहा था. इस बीच वर्ष 2014 में उसे सेवा से हटा दिया गया. इस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 26 अगस्त, 2014 को याचिकाकर्ता को हटाने पर रोक लगाते हुए उसे समान पद पर कार्य कराने के अंतरिम निर्देश दिए.

पढ़ेंः अदालती आदेश की अवमानना करने पर दो आईएएस सहित तीन को अवमानना नोटिस - Rajasthan High Court

निगम की ओर से यह रोक हटाने के लिए प्रार्थना पत्र भी पेश किया, लेकिन अदालत ने 26 अगस्त, 2017 को नगर निगम का यह प्रार्थना पत्र भी खारिज कर दिया. याचिका में कहा गया कि नगर निगम ने उसे वर्ष 2017 से वेतन देना बंद कर दिया और गत 25 मई को विद्युत विंग के अधिकारी ने मौखिक आदेश देते हुए याचिकाकर्ता को पद से हटा दिया. इसे चुनौती देते हुए कहा गया कि याचिकाकर्ता को सेवा से हटाने पर रोक को लेकर अदालत का 26 अगस्त, 2014 का आदेश वर्तमान में प्रभावी है और उस याचिका का अभी तक निस्तारण भी नहीं हुआ है. ऐसे में उसे सेवा से हटाना और वेतन रोकना गलत है. याचिका में गुहार की गई कि उसे बकाया वेतन दिया जाए और पुनः सेवा में लिया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details