जयपुर.सरकार की योजनाओं और आमजन के हित को पूरा करने में यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, तो उन्हें कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. ये कहना है स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत का. मंगलवार को अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए टी रविकांत ने लापरवाही बरतने पर नगर परिषद तिजारा और फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए. साथ ही कहा कि यदि कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई होगी. नाॅन परफार्मिंग कार्मिकों को चार्जशीट और नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
लंबित प्रकरण, ई-फाईलिंग और राजस्व अर्जन को लेकर मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के निस्तारण और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की प्रगति जानी. इस दौरान लापरवाही पर फटकार भी लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आयुक्त-ईओ भीड़ वाली जगहों, जैसे गेम जोन, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण और माॅनिटरिंग करें. इसके लिए आगामी तीन दिनों में अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए टीमें गठित करें.