राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापरवाह और नाॅन परफाॅर्मिंग कार्मिकों पर सख्त एलएसजी सचिव, दी जाएगी चार्जशीट और अनिवार्य सेवानिवृत्ति - compulsory retirement - COMPULSORY RETIREMENT

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, तो उन्हें कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

नाॅन परफाॅर्मिंग कार्मिकों पर सख्त एलएसजी सचिव
नाॅन परफाॅर्मिंग कार्मिकों पर सख्त एलएसजी सचिव (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 10:38 PM IST

जयपुर.सरकार की योजनाओं और आमजन के हित को पूरा करने में यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, तो उन्हें कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. ये कहना है स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत का. मंगलवार को अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए टी रविकांत ने लापरवाही बरतने पर नगर परिषद तिजारा और फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए. साथ ही कहा कि यदि कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई होगी. नाॅन परफार्मिंग कार्मिकों को चार्जशीट और नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लंबित प्रकरण, ई-फाईलिंग और राजस्व अर्जन को लेकर मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के निस्तारण और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की प्रगति जानी. इस दौरान लापरवाही पर फटकार भी लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आयुक्त-ईओ भीड़ वाली जगहों, जैसे गेम जोन, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण और माॅनिटरिंग करें. इसके लिए आगामी तीन दिनों में अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए टीमें गठित करें.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में अब ऐसे सरकारी कर्मचारियों को घर भेजेगी भजनलाल सरकार! निर्देश से मचा हड़कंप - Bhajanlal Government In Action

15 जून से पहले हो वर्षा ऋतु की सभी तैयारियां :टी रविकांत ने आदेश दिए कि वर्षा ऋतु को देखते हुए 15 जून से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही जल संग्रहण के प्रभावी उपाय भी किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी हर दिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण करें. वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें और कार्यालय से ज्यादा फील्ड में नजर आएं. प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पौधे लगाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. साथ ही समय से पहले पौधे लगाने का टारगेट पूरा किया जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विभाग की ओर से भी अहम योगदान दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details