उदयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हमेशा चर्चा के केंद्र में रहते हैं. दक्षिणी राजस्थान की झाड़ोल विधानसभा सीट से खराड़ी चौथी बार विधायक चुने गए, जिसके बाद उन्हें राज्य की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. खैर, खराड़ी का सुर्खियों से पुराना नाता है और उन्हें दो बार जान से मारने तक की धमकी मिल चुकी है. केलूपोश मकान (कच्चा मकान) में रहने वाले मंत्री खराड़ी ने दो शादियां की हैं और इसको लेकर भी वो चर्चा के केंद्र में रहे.
साल 2018 में जब कांग्रेस की राज्य में सरकार बनी तब भी झाड़ोल से खराड़ी चुनाव जीते थे, लेकिन सबसे खास बात यह है कि चार बार विधायक रहने के बाद भी वो बड़ी सादगी से एक केलूपोश मकान में अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं, पिछली बार कांग्रेस सरकार होने के बावजूद उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा गया था. इधर, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र से होने और चार बार विधायक चुने जाने पर उन्हें राज्य की भजनलाल सरकार में जनजाति मंत्री बनाया गया. इसके इतर मंत्री खराड़ी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहे. पहले वो 2003 और 2008 में चुनाव जीते, लेकिन साल 2013 में मोदी लहर में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. फिर उसके बाद लगातार दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान के मंत्री ने हाथ में जूता लेकर किया नदी पार, देखें VIDEO - Video Of Babulal Kharadi
चर्चा में रही दो शादियां :मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम तेजू देवी और दूसरी पत्नी का नाम मणि देवी है. दोनों पत्नियों से उनके 8 बच्चे हैं. बाबूलाल का बड़ा बेटा देवेंद्र बीटेक कर चुका है. वहीं, 3 बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी चार बेटियां हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं.
हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री :मंत्री बाबूलाल खराड़ी पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र कोटडा में अपने एक परिचित के यहां शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बीच रास्ते में उन्हें एक नाला पार करते देखा गया. नाला पार करने के दौरान मंत्री ने अपने हाथों जूते उठा रखे थे, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी आदिवासी इलाके में विकास की तस्वीर नहीं बदली. वहीं, इससे पहले मंत्री खराड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने कार्यकर्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.