राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान के एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस के लिए अच्छी खबर - Rajasthan Exit Poll 2024

Opinion Polls of 25 Seats of Rajasthan, लोकसभा चुनाव के तहत सभी चरणों के मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो गए हैं. विभिन्न एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजस्थान में बीजेपी गठबंधन लगातार तीसरी बार 25 सीटों पर जीत हासिल करती नजर नहीं आ रही है. वहीं, कांग्रेस का 10 साल का जीत का 'सूखा' खत्म हो सकता है.

Rajasthan Exit Poll 2024
राजस्थान एग्जिट पोल (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:06 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सात चरण में मतदान पूरा होने के साथ ही शनिवार शाम को देशभर के विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जारी किए एग्जिट पोल के इन आंकड़ों में इस बार बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करती नजर नहीं आ रही है. जारी किए आंकड़ों में सभी एजेंसियों ने राजस्थान में भाजपा को 2 से 5 सीटों का नुकसान बता रही हैं.

एजेंसियों की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी इस बार राजस्थान में 25 सीटें हासिल करने में नाकाम रह सकती है. इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में एनडीए (बीजेपी प्लस) को 16 से 19 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि 'इंडिया' अलायंस को 5 से 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है.

अलग-अलग समाचार एजेंसियों के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

वहीं, टाइम्स नाऊ ईटीजी ने राजस्थान में एनडीए को 18 सीटों पर तो 'इंडिया' अलायंस को 7 सीटों पर जीत मिलने का आसार जताया है. न्यूज 24 टूडेज चाण्क्य ने एनडीए को 22 सीटों पर तो 'इंडिया' अलायंस को 3 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है. इसी प्रकार रिपब्लिक पीएमएआरक्यू मार्टीज ने एनडीए को 23 और 'इंडिया' अलायंस को 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया है. एबीपी सी वोटर ने एनडीए को 21 से 23 सीटें मिलने व 'इंडिया' अलायंस को 02-04 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

जबकि, एनडीटीवी जन की बात ने एनडीए को 21 से 23 और 'इंडिया' अलायंस को 02 से 4 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है. इसी प्रकार टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रीट ने के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 19 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि 'इंडिया' अलायंस को 5 सीटें मिल सकती है. बता दें कि पिछले दो चुनाव में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर जीत हासिल करती रही है, लेकिन इस बार पार्टी को राजस्थान मे कुछ सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

पढ़ें :एग्जिट पोल में BJP की 'आंधी', NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान, जानें यूपी की 80 सीटों का हाल - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दो चरण में 25 सीटों पर मतदान हुआ. दो चरणों के मतदान में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने प्रदेश के सभी 266 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया. सभी 25 सीटों के सियासी मिजाज को देखें, तो विजय रथ पर सवार भाजपा की हैट्रिक पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दो बार से खाता खोलने को तरस रही कांग्रेस का ये सपना इस बार पूरा हो सकता है. जनता जनार्दन ने किसको ताज पहनाया वो तो 4 जून को आने वाले परिणाम बताएंगे, लेकिन सियासी कयासों में इस बार दस सीटें ऐसी है, जिनमें से 4 सीटों पर कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति है, जबकि 6 सीटों पर नजदीक मुकाबला बना हुआ है.

एग्जिट पोल में देश में बीजेपी की 'आंधी': लोकसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के मुताबिक देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन सकती है. जारी आंकड़ों में अधिकांश एजेंसियों ने बीजेपी को 350 से 378 सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान लगाया है. वहीं, 'इंडिया' अलायंस को 118 से 169 सीट के बीच सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान लगाया है.

इस सीट पर भाजपा को ज्यादा खतरा : सीटवार वोटिंग देखें तो 15 सीटों पर भाजपा और 4 सीटों पर कांग्रेस मजबूत रह सकती है. वहीं, एक सीट पर त्रिकोणीय तो 5 पर नजदीकी संघर्ष रहने की संभावना है. पहले चरण कांग्रेस के लिए तो दूसरे चरण की सीटों में भाजपा की स्थिति मजबूत बताई जा रहा है. जनता ने किस को सिर माथे बिठाया, इसका फैसला तो 4 जून को होगा, लेकिन चर्चा है कि दौसा, झुंझुनू, सीकर और भरतपुर ये वो चार सीट हैं, जहां कांग्रेस जीत वाली स्थिति में बनी हुई है और यहां पर भाजपा को खतरा है.

पढ़ें :तमिलनाडु-केरल में I.N.D.I.A गठबंधन, कर्नाटक में NDA को बढ़त का अनुमान, तेलंगाना-आंध्र में जानिए क्या - Election South State Exit Poll

वहीं, एक सीट बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा का तीसरे नंबर बताया जा रहा. मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बना हुआ है. वहीं, 5 लोकसभा सीटों पर नजदीकी संघर्ष है, जिसमें कई चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं. पांच सीटों में करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, चूरू और बांसवाड़ा-डूंगरपुर है.

मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई चिंता : दूसरे चरण में आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 64.56% वोट पड़े. ये पहले चरण से 6.28% ज्यादा है तो 2019 में इन्हीं सीटों पर हुए 68.42 फीसदी से 3.86% कम. 25 लोकसभा सीटों पर कुल 61.54% मतदान हुआ है जो 2019 के 66.34% से करीब 4.80% कम है. जबकि चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में 74.13% मतदान हुआ था. इससे लोकसभा में मतदान 12.13% घट गया है.

कम हुए मतदान प्रतिशत ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि, पहले चरण में जरूरत से ज्यादा कम मतदान और दूसरे चरण में सामान्य हुए मतदान ले बाद भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने अपने पक्ष में बता जीत का दावा कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details