राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों की आय रियल एस्टेट-माइनिंग और पेट्रोल पंप से, कांग्रेस ने भाजपा को इस मामले में दी पटखनी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Elections 2024, राजस्थान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की आय रियल एस्टेट, माइनिंग और इंडस्ट्रीज से लेकर पेट्रोल पंप तक से है. हालांकि, कांग्रेस भाजपा को नकदी और इनकम में पटखनी देती नजर आ रही है. आंकड़े तो यही कह रहे हैं.

Candidates Income
प्रत्याशियों की आय...

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:22 PM IST

कोटा.राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में आयोजित हो रहे हैं. राजस्थान की सभी 25 सीटों पर दोनों फेज के नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के 50 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और इन सभी प्रत्याशियों की संपत्ति उन्होंने अपने हलफनामे में दी है.

कांग्रेस और भाजपा की प्रत्याशियों के हलफनामे का एनालिसिस ईटीवी भारत ने किया. इसमें सामने आया कि सबसे ज्यादा सालाना आय चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना 5.20 करोड़ है. वहीं, सबसे कम आय के प्रत्याशी के रूप में बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और भरतपुर से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की है. दोनों की सालाना आय करीब 3 लाख के आसपास है. उन्होंने यह आय पेंशन के जरिए बताई है.

कांग्रेस व बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच आय और नकदी में अंतर...

वहीं, प्रत्याशियों के खनन, ट्रांसपोर्टर, कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर, रियल एस्टेट से लेकर इंडस्ट्रीज तक के कई उद्योग होने का खुलासा अपने एफिडेविट में किया है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में पांच प्रत्याशियों की आय एक करोड़ सालाना से ज्यादा है. वहीं, लाखों में आय 45 कैंडिडेट की है. चुनावी हलफनामें के अनुसार 6 प्रत्याशियों ने अपने हाथ में हजारों रुपये की नकदी बताई है, जबकि 44 प्रत्याशियों के पास लाखों रुपये की नकदी है.

प्रत्याशियों की इनकम और नकदी में कांग्रेस से पिछड़ी भाजपा : कांग्रेस के सभी 25 प्रत्याशियों की आय जोड़ी जाए तो 17.12 करोड रुपये सालाना है. इसका औसत 68.48 लाख आ रहा है, जबकि भाजपा प्रत्याशियों की सालाना आय 8.53 करोड़ आ रही है. इसका औसत 34.12 लाख है. कांग्रेस प्रत्याशियों के पास नकदी की बात की जाए तो 11.78 करोड़ है. इसका औसत 4.71 लाख प्रति कैंडिडेट आ रहा है.

सबसे कम नकदी वाले प्रत्याशी...

पढ़ें :राजस्थान से तीन अरबपति, 39 करोड़पति और 8 लखपति चुनावी मैदान में, इनके पास है सबसे कम संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

वहीं, भाजपा प्रत्याशियों के पास 8 करोड़ की नकदी है, जिसका प्रति कैंडिडेट औसत 3.22 लाख है. कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों की सालाना इनकम एक करोड़ से ज्यादा है. शेष 22 प्रत्याशियों की लाखों में आय है. जबकि भाजपा के केवल दो प्रत्याशियों की आए एक करोड़ सालाना से ज्यादा है. शेष 23 प्रत्याशी लाखों रुपये सालाना कमा रहे हैं.

सबसे ज्यादा नकदी उम्मेदाराम तो सबसे कम अमराराम के पास : चुनाव में सबसे ज्यादा नजदीकी बात की जाए तो बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पास 21 लाख की नकदी है. दूसरे नंबर पर बारां-झालावाड़ से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भैया के पास 14.34 लाख की नकदी है. तीसरे नंबर पर करौली-धौलपुर की भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के पास 12 लाख की नकदी है. जबकि उनकी कुल संपत्ति ही 30 लाख रुपये है. यह पूरी संपत्ति चल है.

सबसे ज्यादा इनकम वाले प्रत्याशी...

उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सबसे कम नकदी की बात की जाए तो सीकर से कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के पास महज 35000 रुपये हैं. इसी तरह से बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के पास 50-50 हजार की नकदी बताई है.

प्रत्याशियों के खनन, ट्रांसपोर्टर, कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर, रियल एस्टेट से लेकर इंडस्ट्रीज तक कई उद्योग : राजस्थान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की सबसे ज्यादा 5.20 करोड़ रुपये सालाना की आय है. उन्होंने अपनी आय खनन उद्योग, ट्रांसपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कंस्ट्रक्शन वर्क ब्याज, लाभांश और कृषि से बताई है. राजस्थान में दूसरे नंबर पर आय के मामले में बारां-झालावाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया हैं. उनकी सालाना इनकम 4.85 करोड़ है.

सबसे कम नकदी वाले प्रत्याशी...

उर्मिला जैन भैया ने अपनी इनकम बिजनेस, किराया, कृषि, ब्याज, पेंशन व मानदेय से बताई है. टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया आय के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी सालाना इनकम 1.41 करोड़ है. उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस, ब्याज और एग्रीकल्चर से बताया है. इसके अलावा कई प्रत्याशियों ने अपनी आय पेट्रोल पंप, पति या पत्नी की नौकरी व शेयर मार्केट से बताया है.

पढ़ें :हाड़ौती की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं उर्मिला जैन भाया, संपत्ति 55 करोड़ और सालाना आय 5 करोड़ रुपये - Lok Sabha Election 2024

पढे़ं :दुष्यंत सिंह की संपत्ति 70 लाख बढ़ी, सवा 4 करोड़ का सोना और ये लग्जरी कारें भी हैं - Lok Sabha Election 2024

पढ़ें :गजेंद्र सिंह शेखावत की चल संपत्ति घ​टी, अचल संपत्ति में आया उछाल - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details