राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं के आंसर शीट की जांच के लिए मृत शिक्षिका की लगी ड्यूटी - Rajasthan Education Board - RAJASTHAN EDUCATION BOARD

Deceased teacher on duty, राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए दिवंगत शिक्षिका की ड्यूटी लगा दी. मामले का पता चलने के बाद शिक्षा विभाग संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

Rajasthan Education Board
Rajasthan Education Board

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 7:13 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए एक शिक्षिका की ड्यूटी लगाई गई है. हैरत की बात यह है कि उस शिक्षिका का गत महीने ही देहांत हो गया है. 1 महीने बाद भी संबंधित स्कूल ने शाला दर्पण से उनका नाम नहीं हटाया है. इसके चलते शिक्षा विभाग से यह चूक हो गई. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा ने कहा है कि विभाग संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा ने कहा कि संग्रहालय प्रभारी गोपाल त्रिपाठी की ओर से उक्त सूची तैयार की गई, जो शाला दर्पण से उठाई गई थी. शाला दर्पण को अपडेट करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रिंसिपल की होती है, लेकिन जालमपुरा प्रिंसिपल की ओर से सूची अपडेट नहीं की गई. इस कारण यह मिस्टेक हुई. संबंधित प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

26 फरवरी को हुआ था निधन : शिक्षा विभाग माध्यमिक की ओर से मंगलवार को अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 53 वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापिकाओं की सूची जारी की गई. इस सूची में संबंधित लोगों को 27 मार्च से गाड़ी लोहार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचने को कहा गया. यह सूची जब संबंधित शिक्षकों के पास पहुंची तो क्रमांक संख्या 24 पर मीनाक्षी महेश्वरी का नाम देखकर शिक्षक भी चौंक गए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा में बतौर वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक मीनाक्षी महेश्वरी का गत महीने 26 फरवरी को निधन हो गया था. इसके बावजूद भी विभागीय सूची में उनका नाम देखकर विभागीय अधिकारी भी हैरान रह गए.

पढे़ं. शिक्षा विभाग का नवाचार, 'स्कूल एट ए ग्लांस' से शिक्षक-कार्मिक की जानकारी होगी ऑनलाइन और नोटिस बोर्ड पर चस्पा

जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी फ्लाइंग में :माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं. इसके लिए गठित फ्लाइंग टीमों में बतौर सुपरविजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ड्यूटी लगी है. पिछले 3 दिन से जिला शिक्षा अधिकारी भैसरोडगढ़ क्षेत्र में हैं.

शाला दर्पण से उठा लिए नाम:जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी फ्लाइंग में होने के कारण संग्रहालय प्रभारी गोपाल त्रिपाठी ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई. त्रिपाठी के आदेश पर शाला दर्पण से अध्यापकों के नाम उठाए गए, जिसमें जालमपुरा की वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका मीनाक्षी महेश्वरी का नाम दर्ज था. शाला दर्पण के आधार पर 53 शिक्षकों की सूची तैयार कर जारी कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details