हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमार का राहुल गांधी पर निशाना, बोलीं- 'विदेश में जाकर देश का किया अपमान, जनता सब देख रही है' - Diya Kumar On Rahul Gandhi

Diya Kumar On Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार तेज हो गया है. ऐसे में अब चुनावी रण में पार्टी के दिग्गज पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चरखी दादरी में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली के दौरान जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किए. वहीं, हरियाणा सरकार के कसीदे भी पढ़े.

Rajasthan Deputy CM Diya Kumar
Rajasthan Deputy CM Diya Kumar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:22 PM IST

Diya Kumar On Rahul Gandhi (Etv Bharat)

चरखी दादरी:हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव-प्रचार तेज हो गया है. सियासी पार्टियों के दिग्गज नेता खुद चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में देश के बड़े-बड़े नेता हरियाणा में चुनाव-प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चरखी दादरी में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली के दौरान जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किए. वहीं, हरियाणा सरकार के कसीदे भी पढ़े.

राहुल गांधी पर निशाना: राजस्थान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत देश का अपमान किया है. इस तह की ओछी बातें उनको नहीं करनी चाहिए. जबकि अपने देश की पहचान विदेशों में विकास व मान-सम्मान को लेकर बेहतर है. बता दें कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दादरी के गांव सांवड़ में बीजेपी की जनविश्वास रैली को संबोधित किया. उनके साथ पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी थे. रैली में दिया कुमारी ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सांगवान के बेटा-बेटी सेना में होने की बात का बखान किया. उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेताओं में बहुत कम होता है.

बीजेपी के लिए वोटिंग अपील: दिया कुमारी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में यहां की जनता बीजेपी प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने 5 अक्टूबर तक घर-घर पहुंचकर बीजेपी की नीतियों के बारे में अवगत कराने का आह्वान किया.

दिया कुमार ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है. हरियाणा में बीजेपी की दस साल के कार्यकाल की बदौलत फिर से हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी. क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड लहर चल रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों की बदौलत बेटे सुनील सांगवान को मौका देने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर का हुड्डा पिता-पुत्र पर हमला, बोले- 'अपने बेटे को सेट करने के लिए प्रदेश को किया अपसेट' - Anurag Thakur on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:चुनावी रण में कूदे ओपी चौटाला, बोले- 'हरियाणा में इनेलो का राज करवा दो, मैं तुम लोगों की ठाठ करवा दूंगा', बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना - OP Chautala election campaign

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details