करनाल: हरियाणा को खिलाड़ियों का प्रदेश कहा जाता है. हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी कुश्ती और बॉक्सिंग में भाग लेते हैं, लेकिन अब दूसरे खेलों में भी हरियाणा के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. बॉक्सिंग व कुश्ती के साथ-साथ हरियाणा के खिलाड़ी क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हरियाणा की टीम में खेल रहे अंशुल कंबोज ने लाहली के चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेकर सभी को अचंभित कर दिया है. जिसके चलते गूगल ट्रेड्स पर उनको खूब सर्च किया जा रहा है. अपने इस प्रदर्शन से अंशुल पूरे भारत में छाए हुए हैं.
दरअसल, हरियाणा का मैच केरल के साथ था, जिसमें केरल की टीम ने 8 विकेट पर 285 रन का टारगेट हरियाणा को दिया था. आज के मैच में हरियाणा की टीम ने केरल की टीम को 291 रन पर आउट किया. बता दें कि आज तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उनको दो विकेट की जरूरत थी और आज उन्होंने यह दो विकेट बासिल थंपी और शॉन रोजर की लेकर 10 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मैच की पहली पारी में अंशुल कंबोज ने 30.1 अवर में नो मैडन ओवर के साथ 49 रन देकर 10 विकेट झटके हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बने हैं. यह उपलब्धि उन्होंने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में हासिल की है.
कौन है अंशुल कंबोज : हरियाणा के और भारत के उबरते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ी अंशुल कंबोज हरियाणा के करनाल जिले के गांव फाजिलपुर के रहने वाले हैं. वो एक किसान परिवार के बेटे हैं. अंशुल का जन्म 6 दिसंबर 2000 को इंद्री कस्बे के फाजिल पुर गांव में किसान परिवार में हुआ था. अंशुल का परिवार एक साधारण किसान परिवार है, जो खेती-बड़ी करके ही अपना गुजारा कर रहा है. उनके पिता उधम सिंह ने उनको 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाना शुरू की थी. उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक अच्छा खिलाड़ी बने. तभी उन्होंने 6 साल की आयु में ही करनाल के एक प्राइवेट स्कूल ऑफिस विद्या मंदिर में उनका दाखिला दिलाया और क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. आज परिवार को अपने बेटे पर मान है, क्योंकि उन्होंने बहुत ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
IPL भी खेल चुके : ईटीवी भारत ने 2024 में हुए आईपीएल मैच के दौरान भी अंशुल कंबोज की खबर को दिखाया था, जब उनका आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम में चयन हुआ था. अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियन ने 20 लाख रुपए में खरीदा था, जिसमें उन्होंने इसी साल होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था और दो विकेट झटके थे. अंशुल कंबोज शुरुआती 8 सालों तक एक साधारण खिलाड़ी की तरह ही खेलते रहे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 स्तर के क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसके चलते उन्होंने उन्होंने 2023-24 में हरियाणा की विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया था. उसके बाद उन्होंने इसी साल उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में भी भाग लिया था जिसमें उन्होंने शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब हासिल किया था.
इमर्जिंग एशिया कप का हिस्सा भी बने : इसी साल वो एशिया कप में इंडिया इमर्जिंग टीम का हिस्सा भी रहे थे. टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे. आज के उनके इस प्रदर्शन के बाद अब आने वाले समय में उनको भारतीय क्रिकेट का एक नया उभरता हुआ सितारे के रूप में देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी की 1 पारी में झटके सभी 10 विकेट