ETV Bharat / state

गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व: सीएम सैनी ने लाडवा के गुरुद्वारे में टेका माथा, की ये बड़ी घोषणा - गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व

श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में टेका माथा.

555TH PRAKASH PARV OF GURU NANAK
गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2024, 10:45 PM IST

कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार शाम कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा में पहुंचे, जहां श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में माथा टेका और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सिरोपा पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

अस्पताल का नाम नानक देव पर रखा जाएगा : इस मौके पर साध-संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पंहुचकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने का उन्हें जो अवसर मिला है, इसके लिए वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़े ही गर्व की बात है कि हरियाणा सरकार श्री गुरु नानक देव जी जैसे महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर उतार रही है. राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि गुरुग्राम में 700 बैड के निर्माणाधीन अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 104 पंजाबी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है. हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कार्य करना है और निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र की यात्रा में हरियाणा और हरियाणावासियों का अहम योगदान होगा.

गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व (Etv Bharat)

लाडवा में सुनी जनसमस्याएं : उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लाडवा स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति ठीक न होने बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों से संबंधित जहां पैच वर्क का कार्य करवाया जाना है, उसे प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जो सड़के बनाई जानी हैं, उसका भी एस्टीमेट तैयार करें ताकि सड़कों से संबंधित कार्य को बेहतर समन्वय के साथ करवाया जा सके.

नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश : इस दौरान लोगों ने लाड़वा सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी, राक्षी नदी के किनारों को पक्का करवाने, बरोट स्थित पीएचसी के अधूरे कार्य को पूरा करवाने, बुजुर्गों की पैंशन गांव में ही देने, इंद्री रोड पर लाइटिंग न होने, फैमिली आईडी की समस्या के बारे में, पार्कों में ओपन जिम से सम्बंधित उपकरण ठीक करवाने और अन्य समस्याओं के निदान के बारे में मुख्यमंत्री के समक्ष आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं व आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने नशे से सम्बंधित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अवैध नशे की बिक्री नहीं होनी चाहिए. नशे से सम्बंधित जो भी शिकायत उनके संज्ञान में आए, उस पर तुरंत कार्यवाही करें.

कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार शाम कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा में पहुंचे, जहां श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में माथा टेका और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सिरोपा पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

अस्पताल का नाम नानक देव पर रखा जाएगा : इस मौके पर साध-संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पंहुचकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने का उन्हें जो अवसर मिला है, इसके लिए वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़े ही गर्व की बात है कि हरियाणा सरकार श्री गुरु नानक देव जी जैसे महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर उतार रही है. राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि गुरुग्राम में 700 बैड के निर्माणाधीन अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 104 पंजाबी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है. हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कार्य करना है और निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र की यात्रा में हरियाणा और हरियाणावासियों का अहम योगदान होगा.

गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व (Etv Bharat)

लाडवा में सुनी जनसमस्याएं : उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लाडवा स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति ठीक न होने बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों से संबंधित जहां पैच वर्क का कार्य करवाया जाना है, उसे प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जो सड़के बनाई जानी हैं, उसका भी एस्टीमेट तैयार करें ताकि सड़कों से संबंधित कार्य को बेहतर समन्वय के साथ करवाया जा सके.

नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश : इस दौरान लोगों ने लाड़वा सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी, राक्षी नदी के किनारों को पक्का करवाने, बरोट स्थित पीएचसी के अधूरे कार्य को पूरा करवाने, बुजुर्गों की पैंशन गांव में ही देने, इंद्री रोड पर लाइटिंग न होने, फैमिली आईडी की समस्या के बारे में, पार्कों में ओपन जिम से सम्बंधित उपकरण ठीक करवाने और अन्य समस्याओं के निदान के बारे में मुख्यमंत्री के समक्ष आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं व आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने नशे से सम्बंधित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अवैध नशे की बिक्री नहीं होनी चाहिए. नशे से सम्बंधित जो भी शिकायत उनके संज्ञान में आए, उस पर तुरंत कार्यवाही करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.