जयपुर की अंजली जाट (ETV Bharat JAIPUR) जयपुर.राजस्थान की युवा अंडर 19 महिला खिलाड़ी अंजली जाट का चयन एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) की ओर से अंडर 19 वुमन प्रतियोगिता के लिए किया गया है. राजस्थान की खिलाड़ी अंजली जाट ने बीसीसीआई की घरेलू अंडर 19 वुमन क्रिकेट प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार और दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका चयन बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता 23 मई से 2 जून 2024 तक राजकोट में आयोजित की जाएगी.
बेटी में क्रिकेट का देखा टैलेंट :अंजली को क्रिकेट की प्रेरणा उनके पिता से मिली. दरअसल, अंजली के पिता नन्छू गोरा खुद क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं. नन्छू ने बताया कि उन्होंने अपना क्रिकेट करियर वर्ष 2003 में शुरू किया था. उन्हें उम्मीद थी कि वे एक दिन राजस्थान के साथ साथ भारत के लिए भी खेलेंगे, लेकिन उनके एक दोस्त की मौत और पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते वे क्रिकेट से दूर हो गए. कुछ साल बीत जाने के बाद नन्छू ने अपनी बेटी में क्रिकेट का टैलेंट देखा. इसके बाद उन्होंने तय किया कि जो मुकाम वे खुद हासिल नहीं कर पाए, उस मुकाम पर अपनी बेटी को पहुंचाएंगे.
पढ़ें. बिना हाथों के परसाराम क्रिकेट के मैदान में लगा रहे चौके-छक्के, जज्बा देख हो जाएंगे हैरान
खेत को मैदान में बदला :अंजली जयपुर के एक छोटे से कस्बे चौमूं की रहने वाली हैं. नन्छू गोरा का कहना है कि चौमूं जैसे छोटे से कस्बे में कोई खेल मैदान या फिर क्रिकेट अकादमी नहीं थी. ऐसे में उन्होंने अपने खेत को ही खेल मैदान में बदल दिया और खुद कोच की भूमिका में आ गए. वर्ष 2015 से अपनी बेटी को प्रशिक्षण देने लगे. इस दौरान अंजली का चयन स्कूल स्तर पर हुआ. झालावाड़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जयपुर की ओर से खेलते हुए अंजली ने शानदार प्रदर्शन किया.
इस टूर्नामेंट में अंजली ने करीब 300 रन बनाए और 14 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के आधार अंजली को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. इसके बाद अंजली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बीते साल अंजली का चयन राजस्थान टीम के लिए हुआ और शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंजली का चयन बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ. अंजली तेज गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बैटर भी हैं. हाल ही में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से देहरादून में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लिया था. यही से अंजली का चयन एनसीए की ओर से आयोजित अंडर 19 वुमन प्रतियोगिता के लिए किया गया है. नन्छू का कहना है कि सपना है कि बेटी भारतीय टीम में खेले और राजस्थान का नाम रोशन करे. इसके साथ ही नन्छू अपने बेटे को भी क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं.