एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी. (ETV Bharat Jaipur) जयपुर : प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी की ओर से राजस्थान प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. इस लीग में राजस्थान के खिलाड़ियों को तकरीबन 50,000 से लेकर 2,00,000 रुपए तक बोली लगाकर फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा था. वर्ष 2023 में आयोजित हुए इस प्रीमियर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को आज तक भुगतान नहीं किया गया.
खिलाड़ियों की फीस को लेकर मौजूदा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने कहा है कि राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन में जिन खिलाड़ियों की फीस बकाया चल रही है, उनका भुगतान एडहॉक कमेटी नहीं करेगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर पहले से ही काफी कर्ज है और पूर्ववर्ती राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर तकरीबन 100 करोड़ रुपए बैंक से लिए थे जो चुकाने हैं. ऐसे में फिलहाल खिलाड़ियों को अपनी फीस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
पढ़ें.प्रदेश के हर जिले में मिलेंगे क्रिकेटर्स को बेहतर मैदान और टर्फ विकेट - rca seminar in jaipur
वैभव गहलोत के कार्यकाल में आयोजित :राजस्थान प्रीमियर लीग का आयोजन वैभव गहलोत के कार्यकाल में किया गया था. इस दौरान फिल्मी सितारों को बुलाया गया था और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करोड़ों रुपए का पेमेंट इन फिल्मी सितारों को किया गया था, जबकि इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ी आज भी अपनी मैच फीस का इंतजार कर रहे हैं.
6 टीमों ने लिया भाग :राजस्थान प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में राजस्थान की अलग-अलग जिलों से आने वाली 6 टीमों ने हिस्सा लिया. इस लीग के मुकाबले जयपुर और जोधपुर में खेले गए, लेकिन तकरीबन 1 साल बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों को उनकी फीस नहीं मिल पाई है. राजस्थान प्रीमियर लीग के उद्घाटन और समापन कार्यक्रम में शिरकत करने वाले फिल्मी सितारों को महज एक सप्ताह में भुगतान कर दिया गया था.