राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा बोले- अब मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो रही है. भाजपा के 400 पार के नारे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने करारा प्रहार किया. डोटासरा ने कहा कि वे संविधान को बदलना चाहते हैं और लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा हैं. इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 6:37 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के 400 पार के नारे पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि वे बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं और प्रजातंत्र को खत्म करने पर आमादा हैं. यही वजह है कि ऐसी बातें कर रहे हैं. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान डोटासरा ने ये बातें कही. प्रेस वार्ता में कांग्रेस के न्याय पत्र और गारंटियों के बारे में बताते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता 400 पार की बात लोगों को बरगलाने के लिए करते हैं. ऐसा ये इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ये बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. ये चुनाव को खत्म करना चाहते हैं. प्रजातंत्र को खत्म करना चाहते हैं.

अबकी बार आ गए तो फिर चुनाव नहीं होगा :डोटासरा ने कहा कि अबकी बार ये आ गए तो आगे चुनाव नहीं करवाने देंगे. इस प्रकार की व्यवस्था कर देंगे कि किसी के पास वोट मांगने जाने की जरूरत नहीं होगी और जनता से वादे करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इसी प्रकार की सोच के साथ भाजपा के लोग आगे बढ़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' में पांच न्याय और 25 गारंटियों की बात कर लोगों से समर्थन मांग रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -जयपुर से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा LIVE - GOVIND SINGH DAOTASRA

200 पार भी नहीं कर पाएगी भाजपा :पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ जाए, दो बार चढ़ जाए, लेकिन तीसरी बार नहीं चढ़ेगी. उन्होंने दावा किया कि अबकी बार काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी. नरेंद्र मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. वे 200 सीट भी पार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में एनडीए का शासन नहीं आएगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

पेपर लीक को लेकर कही ये बात :डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में युवाओं को पेपर लीक से आजादी दिलवाने की गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. हमारी सरकार के समय में भी पेपर लीक हुए थे. इसे लेकर सरकार पर आरोप भी लगे, लेकिन हमारी सरकार ने पहली बार पेपर लीक करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून बनाया. अब हमने गारंटी दी है कि देशभर में ऐसी व्यवस्था करेंगे कि पेपर लीक ही नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें -बांसवाड़ा से बामनिया की जगह डामोर ने क्यों भरा नामांकन? डोटासरा ने इस राज से उठाया पर्दा - Dotasra On Nomination Of Damor

झूठ और जुमला है मोदी की गारंटी : डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी का न्याय की बात की. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए पांच गारंटी और 25 अन्य गारंटियों को न्याय पत्र में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की गारंटी में फर्क है. मोदी की गारंटी झूठ और जुमला है. यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा, मनरेगा और शिक्षा का अधिकार दिया. लेकिन पीएम मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया. इस बार विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के लोगों को हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल देने का वादा किया. लेकिन आज तक पूरा नहीं किया.

गजेंद्र सिंह को ईआरसीपी पर बोलने का हक नहीं : एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को ईआरसीपी पर बोलने का हक नहीं है. उन्होंने पानी के मुद्दे पर राजनीती की है. वसुंधरा राजे के समय के प्रोजेक्ट को उन्होंने और पीएम मोदी ने आगे नहीं बढ़ाया. राजस्थान की सभाओं में पीएम मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया. लेकिन आज तक पूरा नहीं किया. अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ईआरसीपी पर समझौते का दावा कर खुद ही अपना स्वागत करवा रहे हैं. लेकिन वो समझौता आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details