राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैडेट नमन चौधरी ने राजस्थान का किया नाम रोशन, पीएम मोदी से मिला ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट्स अवार्ड - ALL INDIA BEST CADETS AWARD

राजस्थान के कैडेट अमन चौधरी को पीएम मोदी की ओर से ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट्स अवार्ड मिला है.

नमन चौधरी को बेस्ट कैडेट्स अवार्ड
नमन चौधरी को बेस्ट कैडेट्स अवार्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 6:42 AM IST

Updated : Jan 28, 2025, 6:54 AM IST

जयपुर :राजस्थान महाविद्यालय के कैडेट नमन चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट्स अवार्ड मिला है. राजस्थान में पहली बार किसी कैडेट को ये अवार्ड मिला है. एनसीसी दिवस के अवसर पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित एनसीसी रैली में नमन चौधरी ने राजस्थान का नाम रोशन किया.

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कॉलेज के एनसीसी कैडेट नमन चौधरी को ऑल इण्डिया बेस्ट कैडेट्स अवार्ड मिलने से कैंपस में खुशी की लहर है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद शर्मा ने बताया कि सारजेन्ट नमन चौधरी ने राजस्थान का नाम रोशन किया है. राजस्थान को पहली बार ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट्स अवार्ड मिला है. दिल्ली में हुई एनसीसी रैली में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन को बेस्ट कैडेट्स अवार्ड और गोल्ड मेडल दिया.

पढ़ें.गणतंत्र दिवस : एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा

वहीं, कैप्टन तमेघ पंवार ने बताया कि नमन चौधरी शुरू से ही होनहार कैडेट रहे हैं. सारजेन्ट नमन चौधरी राजस्थान महाविद्यालय के 7 राज. एनसीसी कैडेट हैं. बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता सितम्बर से चल रही थी, जिसमें नमन ने पूरे देश में सर्वोच्च प्रदर्शन किया. राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने भी छात्र नमन चौधरी को इस अवार्ड के लिए बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की.

बता दें कि एनसीसी दिवस के अवसर पर इस बार 18 मित्र देशों के भी करीब 150 कैडेट्स ने भाग लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने रिपब्लिक डे परेड में सिलेक्ट होने वाले सभी कैडेट्स को इस अचीवमेंट के लिए बधाई भी दी. साथ ही कहा कि जिस तरह 75 वर्षों के गणतंत्र ने भारत के संविधान में हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी, नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया. उसी तरह एनसीसी ने भी हर समय भारत के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया. आज देश के 170 से ज्यादा बॉर्डर ताल्लुका और करीब-करीब 100 हॉस्टल ताल्लुका में एनसीसी पहुंच चुकी है.

Last Updated : Jan 28, 2025, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details