जयपुर: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के रण में भी 'बंटोगे तो कटोगे' नारे की एंट्री के बीच कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर शनिवार को एक चुनावी सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे लेकर चुनाव आयोग से भी कार्रवाई की मांग की है.
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को बयान जारी कर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के 'बंटेंगे तो कटेंगे ' के नारे को घृणास्पद बताया है और चुनावी सभाओं में ऐसे नारों के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
हार के डर से भाजपा नेता विचलित : जूली ने कहा कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने 'बटेंगे तो कटेंगे' शब्द का इस्तेमाल कर चुनाव में घृणा, भय और अराजकता उत्पन्न करने की कोशिश की है. जूली ने कहा कि भाजपा प्रदेश में सातों सीटों पर उपचुनाव हारने जा रही है. इससे भाजपा विचलित हो गई है. भाजपा नेता प्रदेश में घृणा और भय उत्पन्न करने पर उतर आए हैं.