राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मदन राठौड़ बोले- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा के लिए आ रहे शुभ समाचार - Rathore on Assembly Elections - RATHORE ON ASSEMBLY ELECTIONS

मदन राठौड़ का बड़ा बयान. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा के लिए आ रहे शुभ समाचार. सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

Madan Rathore
मदन राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 8:27 PM IST

जयपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा के लिए शुभ समाचार आ रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को दोनों राज्यों नुकसान के आकलन को लेकर उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल अनुमानों पर आधारित हैं. धरातल पर सर्वे नहीं हुआ. इसलिए जिसे जिधर ज्यादा भीड़ दिखी, उसने वैसा अनुमत जताया है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने पर सब साफ हो जाएगा. भाजपा के लिए शुभ समाचार आ रहे हैं.

राजस्थान में सदस्यता अभियान में पिछड़ने के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि हम प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. उन्होंने सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का भी भरोसा जताया और कहा कि सभी जगह पर पार्टी की तैयारी पूरी है.

मदन राठौड़ का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

परफॉर्मेंस को लेकर दिया यह जवाब : मदन राठौड़ ने सदस्यता अभियान में मंत्रियों और विधायकों की परफॉर्मेंस के सवाल पर कहा कि नए सदस्य जोड़ने के लिए मंत्री, विधायकों से लेकर सभी काम कर रहे हैं. हम लगातार नए सदस्य जोड़ रहे हैं. नेतृत्व की उम्मीदें ज्यादा हैं. हम हर लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नए सदस्य बनाने के लिए टीम के रूप में काम कर रहे हैं.

पढ़ें :राठौड़ का पलटवार, कहा- कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाए डोटासरा दूसरों के यहां ताक-झांक कर रहे - Madan Rathore on Dotasra

किरोड़ी पर कहा- इतना खींचना सही नहीं : डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा इस्तीफा वापस लेने से लगातार इनकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल कैबिनेट की बैठक में जा रहे हैं. विभाग के कामकाज से जुड़ी फाइलें भी निकाल रहे हैं. अब इस मामले को मीडिया को ज्यादा नहीं खींचना चाहिए. आप बार-बार पूछेंगे तो कोई क्या जवाब देगा.

भाजपा कार्यालय से बैठक में जुड़े राठौड़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली से एक बैठक ली थी. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा कार्यालय से वर्चुअली बैठक में जुड़े. इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details