जयपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा के लिए शुभ समाचार आ रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को दोनों राज्यों नुकसान के आकलन को लेकर उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल अनुमानों पर आधारित हैं. धरातल पर सर्वे नहीं हुआ. इसलिए जिसे जिधर ज्यादा भीड़ दिखी, उसने वैसा अनुमत जताया है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने पर सब साफ हो जाएगा. भाजपा के लिए शुभ समाचार आ रहे हैं.
राजस्थान में सदस्यता अभियान में पिछड़ने के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि हम प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. उन्होंने सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का भी भरोसा जताया और कहा कि सभी जगह पर पार्टी की तैयारी पूरी है.
परफॉर्मेंस को लेकर दिया यह जवाब : मदन राठौड़ ने सदस्यता अभियान में मंत्रियों और विधायकों की परफॉर्मेंस के सवाल पर कहा कि नए सदस्य जोड़ने के लिए मंत्री, विधायकों से लेकर सभी काम कर रहे हैं. हम लगातार नए सदस्य जोड़ रहे हैं. नेतृत्व की उम्मीदें ज्यादा हैं. हम हर लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नए सदस्य बनाने के लिए टीम के रूप में काम कर रहे हैं.