ETV Bharat / state

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : ब्यावर, सरवाड़, केकड़ी और गुलाबपुरा रहा बंद, लोग बोले- यूपी की तर्ज पर हो कार्रवाई - BIJAYNAGAR BLACKMAIL CASE

बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड में ब्यावर मुख्यालय सहित जिले के सरवाड़, केकड़ी और नसीराबाद आदि शहर बंद रहे. लोगों ने अपने शहरों में जमकर प्रदर्शन किया.

Bijaynagar Blackmail Case
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में जूलूस निकालते लोग (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 6:07 PM IST

अजमेर: बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुई ब्लैकमेलिंग और शोषण की घटनाओं के विरोध में सोमवार को ब्यावर जिला बंद रहा. इसके तहत सरवाड़, केकड़ी और नसीराबाद भी बंद रहा. इन क्षेत्रों में आक्रोशित लोगों ने अपने कस्बों में जुलूस निकाला और राज्य सरकार से मांग की कि यूपी की तर्ज पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. ब्यावर जिले के खरवा, जवाजा और भिनाय के बाजार भी विरोध स्वरूप बंद रहे.

ब्यावर जिला मुख्यालय पर दोपहर में सर्व समाज की ओर से जुलूस निकाला गया. लोगों ने घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया. ब्यावर व्यापार संघ के अध्यक्ष मुरली त्रिलोकानी ने कहा कि बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर शोषण करने की घटनाएं शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना समाज के लिए चिंता का विषय है. सरकार ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर अंकुश लगाने की बात कर रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह केवल बातें ही थी. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए.

पढ़ें: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : उपमुख्यमंत्री बैरवा बोले- मामले में भजनलाल सरकार सख्त, नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: ब्यावर के कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि बिजयनगर में हुई घटना शर्मनाक है. इस मामले में कुल 11 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इनके आरोपियों के अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. ब्यावर जिले में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसलिए हर स्कूल और कैफे प्रशासन की नजर में रहेगा. कलेक्टर ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि यदि बच्चे फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे हैं तो उन पर नजर रखें और पता करें कि वह किससे और कहां बात कर रहे हैं. इसलिए परवरिश में सावधानी रखना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपियों में से यदि किसी का अतिक्रमण है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: बिजयनगर ब्लैकमेल कांडः संत समाज के अध्यक्ष ने दी चेतावनी, कहा-आरोपियों को दी जाए फांसी

​ब्यावर के कई शहर बंद रहे: इस मामले में सोमवार को जिले के कई शहर बंद रहे. नसीराबाद, सरवाड़, केकड़ी और गुलाबपुरा में भी सर्व समाज की ओर से बंद रखा गया. बंद के दौरान किसी भी तरह की अशांति और हिंसा की घटना नहीं हुई है. मामले को संवेदनशील मानते हुए प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट है.

पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी गिरफ्तार: इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को गिरफ्तार किया है. उसे रविवार देर शाम अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. मसूदा के सीओ सज्जनसिंह ने बताया कि आरोपी से प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ब्यावर के एसपी व एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर जाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण भी किया गया है.

एक आरोपी के घर का चबूतरा तोड़ा: इस मामले में बिजयनगर नगर पालिका एक्शन में दिखी. पालिका जेईएन दीपेंद्र सिंह मय जाब्ता शिखरानी रोड स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचे और कब्रिस्तान के दो गेटों में से एक को सील कर दिया. साथ ही एक आरोपी के घर के बाहर रोड पर बनाए गए अस्थाई चबूतरे को तोड़ दिया गया. अन्य आरोपियों और जामा मस्जिद को नोटिस दिया गया है, लेकिन उस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अजमेर: बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुई ब्लैकमेलिंग और शोषण की घटनाओं के विरोध में सोमवार को ब्यावर जिला बंद रहा. इसके तहत सरवाड़, केकड़ी और नसीराबाद भी बंद रहा. इन क्षेत्रों में आक्रोशित लोगों ने अपने कस्बों में जुलूस निकाला और राज्य सरकार से मांग की कि यूपी की तर्ज पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. ब्यावर जिले के खरवा, जवाजा और भिनाय के बाजार भी विरोध स्वरूप बंद रहे.

ब्यावर जिला मुख्यालय पर दोपहर में सर्व समाज की ओर से जुलूस निकाला गया. लोगों ने घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया. ब्यावर व्यापार संघ के अध्यक्ष मुरली त्रिलोकानी ने कहा कि बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर शोषण करने की घटनाएं शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना समाज के लिए चिंता का विषय है. सरकार ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर अंकुश लगाने की बात कर रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह केवल बातें ही थी. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए.

पढ़ें: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : उपमुख्यमंत्री बैरवा बोले- मामले में भजनलाल सरकार सख्त, नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: ब्यावर के कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि बिजयनगर में हुई घटना शर्मनाक है. इस मामले में कुल 11 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इनके आरोपियों के अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. ब्यावर जिले में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसलिए हर स्कूल और कैफे प्रशासन की नजर में रहेगा. कलेक्टर ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि यदि बच्चे फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे हैं तो उन पर नजर रखें और पता करें कि वह किससे और कहां बात कर रहे हैं. इसलिए परवरिश में सावधानी रखना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपियों में से यदि किसी का अतिक्रमण है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: बिजयनगर ब्लैकमेल कांडः संत समाज के अध्यक्ष ने दी चेतावनी, कहा-आरोपियों को दी जाए फांसी

​ब्यावर के कई शहर बंद रहे: इस मामले में सोमवार को जिले के कई शहर बंद रहे. नसीराबाद, सरवाड़, केकड़ी और गुलाबपुरा में भी सर्व समाज की ओर से बंद रखा गया. बंद के दौरान किसी भी तरह की अशांति और हिंसा की घटना नहीं हुई है. मामले को संवेदनशील मानते हुए प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट है.

पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी गिरफ्तार: इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को गिरफ्तार किया है. उसे रविवार देर शाम अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. मसूदा के सीओ सज्जनसिंह ने बताया कि आरोपी से प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ब्यावर के एसपी व एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर जाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण भी किया गया है.

एक आरोपी के घर का चबूतरा तोड़ा: इस मामले में बिजयनगर नगर पालिका एक्शन में दिखी. पालिका जेईएन दीपेंद्र सिंह मय जाब्ता शिखरानी रोड स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचे और कब्रिस्तान के दो गेटों में से एक को सील कर दिया. साथ ही एक आरोपी के घर के बाहर रोड पर बनाए गए अस्थाई चबूतरे को तोड़ दिया गया. अन्य आरोपियों और जामा मस्जिद को नोटिस दिया गया है, लेकिन उस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.