राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan by Election : झुंझुनू में सुबह की सुस्ती के बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार

झुंझुनू उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. सुबह में मतदान धीमी चल रही थी, लेकिन दोपहर बाद बूथों पर कतार लगनी शुरू हो गई है.

झुंझुनू में मतदान
झुंझुनू में मतदान (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 2:02 PM IST

झुंझुनू : झुंझुनू विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है. इस उपचुनाव में देश के कद्दावर जाट नेता रहे शीशराम औला के पौत्र कांग्रेस प्रत्याशी हैं. ऐसे में यह अपने आप में हॉट सीट बनी हुई है. यह ओला परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. वहीं, सुबह तक मतदान की रफ्तार यहां धीमी थी, लेकिन दोपहर बाद बूथों पर कतार लगनी शुरू हो गई है.

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है. मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा सकता है. निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. इस उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र भांबू, कांग्रेस के अमित ओला और निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र गुढ़ा के बीच कड़ा मुकाबला है.

पढ़ें.रामगढ़ में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह, शुरुआती चार घंटे में 28.97 प्रतिशत मतदान

आकर्षक थीम के मतदान बूथ :आकर्षक थीम के तहत प्रशासन ने मतदान केंद्रों को सैनिक बूथ, शेखावाटी कल्चर, पिंक बूथ और ग्रीन बूथ जैसे नाम दिए हैं, जिससे मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके और अधिक मतदान हो. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के बीच गांव में निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश कड़वासरा ने सरपंच पर जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कुलोद कला गांव में पोलिंग एजेंट ने भी भेदभाव का आरोप लगाया है.

263 मतदान केन्द्रों पर मतदान :जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रा में वर्तमान में कुल 2,74,698 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,42,780 पुरुष, 1,31,913 महिला एवं 5 थर्ड जेंडर शामिल हैं. वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के रूप में कुल 2540 मतदाता हैं, जिनमें 1,771 पुरुष एवं 769 महिला पंजीकृत हैं. निर्वाचन क्षेत्रों में 14 सहायक मतदान केंद्रों समेत कुल 263 मतदान केन्द्र हैं. इसके साथ ही 145 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details