डूंगरपुर : चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू और दिव्यांग राजू ने वोट डाला. 8 नवंबर तक होम वोटिंग के दौरान 319 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे. वहीं, चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं. भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा समेत निर्दलीय कैंडिडेट के बीच मुकाबला होगा.
होम वोटिंग पीठासीन अधिकारी अनिल पुरोहित ने बताया कि सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें 85 साल या इससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 319 बुजुर्ग और दिव्यांग ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. रिटर्निंग अधिकारी ने सोमवार को होम वोटिंग के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया. वहीं, 4 टीमों को रिजर्व रखा गया है. टीमों को मतपत्र, मतदान की गोपनीयता के लिए अस्थाई वोटिंग केंद्र की सामग्री, मतपेटी दी गई है.