जयपुर: राजस्थान में जैसे-जैसे उप चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी दलों के नेताओं ने चुनावी रण में मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी चुनावी दौरे पर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में वे आज शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुंकार भरेंगे. इसके बाद शनिवार को झुंझुनू और खींवसर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवली में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल भी उपस्थित रहेंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक ले रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश के उपचुनावों में सारी सीटें जीत रही हैं. इसी बौखलाहट में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेता अनर्गल एवं असंसदीय भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं. शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कांग्रेस के भ्रामक प्रचार का हमारी सरकार के विकास कार्यों से मुंहतोड़ जवाब दें. पिछले 10 महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार की ओर से किए गए विकास के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं.