राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार के पूर्ण बजट की तैयारी हुई तेज, सीएम भजनलाल आज लेंगे कर्मचारियों से सुझाव - Bhajanlal Govt Budget

Rajasthan Budget 2024-25, प्रदेश की भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट जुलाई के पहले सप्ताह में पेश कर सकती है. वित्त विभाग ने बजट की तैयारी तेज कर दी है. बजट में आम और खास सभी के सुझाव शामिल हो इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कर्मचारी संगठनों को सुझाव के लिए आमंत्रित किया है.

CM Bhajanlal
सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 3:17 PM IST

गजेन्द्र सिंह ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है. इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर सभी आम और खास लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए. अब इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग वर्ग के साथ में बैठक कर सुझाव लेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को पहली बैठक में कर्मचारी संगठनों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बैठक में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि बजट में उनके लिए की जाने वाले प्रावधानों पर सुझाव लेंगे.

कर्मचारियों के सुझाव :सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर्मचारी संगठनों से न केवल संवाद करेंगे, बल्कि बजट में उन्हें किस तरह की राह दी जाए उसे पर भी सुझाव लेंगे. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को सुझाव के लिए आमंत्रित किया तो कर्मचारियों ने भी सरकार के सामने अपने सुझाव रखने की एक पेरिस तैयार कर ली है.

पढ़ें :अग्निपरीक्षा से फिर गुजरेंगे सीएम भजनलाल, 6 महीने में 5 विधानसभा पर होंगे उपचुनाव - Vidhansabha Bypolls Of Rajasthan

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी बात है कि पूर्ववर्ती सरकारों की तर्ज पर इस बार भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट से पूर्व कर्मचारियों से या अन्य वर्गों से संवाद कर रहे हैं और उनसे बजट संबंधी सुझाव ले रहे हैं. बजट से पूर्व सरकार का इस तरह से संवाद करना एक सकारात्मकता को दर्शाता है. उम्मीद है कि कर्मचारी संगठनों की ओर से दिए जाने वाले सुझाव को सरकार बजट में शामिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details