राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कल मनाएगी 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', राठौड़ बोले- हर नागरिक को होनी चाहिए इस दर्द की जानकारी - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

प्रदेश भाजपा बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 के विभाजन के दर्द की जानकारी प्रदेश और देश के हर नागरिक होना जरूरी है. इस लिए इस दिन को विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएंगे.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 7:59 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : देश विभाजन के साथ लाखों लोग बेघर हुए, परिवार से बिछड़े थे. लाखों लोगों की जानें गई थी. यह दर्द विभाजन का था. इस दर्द की जानकारी प्रदेश और देश के हर नागरिक होना जरूरी है. ऐसे में इस दिन को बीजेपी देशभर में विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी. 14 अगस्त को हुए देश के विभाजन और उस दौरान हुए घटनाक्रम की जानकारी देश के हर नागरिक को मिले इसके लिए प्रदेश भाजपा संगोष्ठी, चौपाल सहित अलग-अलग गतिविधियां करेगी.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 14 अगस्त को भाजपा विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाएगी. 14 अगस्त 1947 को लाखों लोग बेघर हो गए, घर छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं, यह दर्द विभाजन का था. ऐसे में भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं था. इसी दर्द को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में प्रदेश में भी संगोष्ठी, चौपाल सहित अलग अलग गतिविधियों के जरिए जागरूक करने का काम किया जाएगा. मदन राठौड़ ने 'आजादी आई आधी रात' पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि 1947 के उस क्षण को यादकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है.

पढ़ें.पीएम श्री स्कूलों के छात्र-अभिभावक और शिक्षक स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे विशिष्ट अतिथि, राजस्थान से भी दल रवाना - Independence Day 2024

एक ओर आजादी की खुशी थी तो दूसरी ओर आजादी के बाद हुए विभाजन का दुःख भी था. कांग्रेसी नेताओं ने देश को धर्म के नाम पर विभाजित करने का काम किया. कांग्रेसी नेताओं ने नक्शे पर विभाजन तो कर दिया, लेकिन इसके बाद हजारों-लाखों लोगों के जीवन पर गहरा संकट खड़ा हो गया था. कई जगहों पर बेकसूर लोगों का कत्लेआम किया गया, हजारों लोगों को घर बार छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. अब एक बार फिर से विपक्षी ताकतें देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही हैं, लेकिन हम सब एकजुट हैं. विपक्ष के मंसूबों को पूरा होने नहीं देंगे. देश के नागरिक देशभक्ति के प्रति जागरूक हैं और विपक्ष के एजेंडे को समझ चुके हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास की नीति पर कार्य कर रहे हैं.

गौरवमयी अपील :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'घर-घर तिरंगा' फहराने की गौरवमयी अपील की है. इसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव और स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है. तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है. राठौड़ ने कहा कि 15 अगस्त आजादी का महापर्व के तौर पर मनाया जा रहा है. देश के 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव के इस पर्व को तिरंगा अभियान से जोड़कर दोगुना करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर सभी अपने घर, प्रतिष्ठान, गली, मोहल्लों में तिरंगा फहराएंगे. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता इस घर घर तिरंगा अभियान को लेकर आमजन को तिरंगा यात्रा निकालकर जागरूक भी कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 13, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details