राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जैसलमेर में रह रहे बुजुर्ग बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन को दबोचा, पूछताछ में सामने आई ये बातें - Jaipur latest news

Rajasthan ATS in action, फर्जी दस्तावेज बनाकर राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को एटीएस ने दबोचा है. वो पिछले लंबे समय तक पाकिस्तान में भी रहा है. साथ ही उसके साथ फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो लोगों को को भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है.

Rajasthan ATS in action
Rajasthan ATS in action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 9:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान एटीएस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ कर जैसलमेर में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज बनाने में उसकी मदद करने वाले दो लोगों को भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. अब तीनों को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि जैसलमेर से दबोचा गया बांग्लादेशी बुजुर्ग बचपन में पाकिस्तान चला गया था, जहां वो लंबे समय तक रहा.

बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार :एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जैसलमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद मेहम्मूद आलम टूलू उर्फ किशोर कुमार (63) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उसके फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जवाहर नगर जयपुर निवासी आरोपी परमानन्द भेरवानी उर्फ नन्दू और बहरोड जिला कोटपूतली निवासी आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan ATS Action: राजस्थान एटीएस का सीक्रेट ऑपरेशन, इन दो जिलों से 2 संदिग्ध डिटेन

तीनों के खिलाफ मामला दर्ज :एटीएस व एसओजी के आईजी अंशुमन भोमिया के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भारतीय दंड संहिता, धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम 1946 और धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत पुलिस थाना एसओजी जयपुर में मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद मेहमूद आलम टूलू उर्फ किशोर कुमार, फर्जी दस्तावेज बनाने के सहयोगी परमानंद और दीपक यादव को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 5 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया है.

जांच में सामने आई ये बातें :जांच में पाया गया है कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद मेहम्मूद आलम टूलू उर्फ किशोर कुमार बचपन में काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान गया था. वहां पर उसने पाकिस्तानी महिला से शादी की थी. कोरोना काल के दौरान अपनी जायदाद को संभालने के लिए बांग्लादेश आया था, जहां से उसने बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा से भारतीय सीमा में प्रवेश किया. भारत मे फर्जी नाम बताकर दिल्ली, अमृतसर और राजस्थान में रहने लगा. होटलों में काम किया.

इसे भी पढ़ें -Fake SIM Racket Busted: राजस्थान एटीएस ने फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

इसी दौरान आरोपी परमानन्द भेरवानी उर्फ नन्दू और दीपक यादव से जयपुर में आकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनवाया. भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक जैसलमेर में रहकर होटलों में काम किया. बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद मेहम्मूद आलम टूलू उर्फ किशोर कुमार से भारत में आने और सीमावर्ती जिलों में रहकर काम करने के उद्देश्य के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details