जयपुर.राजस्थान विधानसभा में चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज सुबह 10:00 बजे विधानसभा के हां पक्ष लॉबी में होगी. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सदन के गतिरोध को किस तरह से तोड़ा जाए और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यवाही कैसे चले इसको लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि विपक्ष की ओर से जिस तरह से पहले माफी मांगने को लेकर हंगामा किया जा रहा है, उसका किस तरह से जवाब दिया जाए इसको लेकर इस बैठक में चर्चा होगी.
सदन में चल रहा गतिरोध: बता दें की 5 दिन पहले विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से एक सवाल के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी कांग्रेस की दादी शब्द कहने को लेकर जिस तरह से विवाद खड़ा हुआ था, वह खत्म नहीं हो पा रहा है. 'पहले कौन माफी मांगे' इसी बात को लेकर सदन में गतिरोध बरकरार है. हालांकि इस गतिरोध को तोड़ने की लगातार विधानसभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष - विपक्ष की ओर से प्रयास भी किए गए, लेकिन वो सार्थक नहीं निकले.