टोंक : राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से घोषित की गई प्रत्याशियों की सूची में देवली-उनियारा से हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके और सामाजिक कार्यकर्ता कस्तूर चंद मीणा को उतारा गया है. केसी मीणा का मुकाबला बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर से होगा.
देवली-उनियारा से कांग्रेस के प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा का जन्म 1966 में टोंक जिले के रोहित गांव में हुआ. जन्म के डेढ़ साल बाद ही इनके पिता का देहांत हो गया. इसके बाद इन्होंने अपनी माता के संरक्षण में शिक्षा जारी रखी और माइनिंग इंजीनियर के रूप में देश की कई प्रमुख खानों हिंदुस्तान जिंक कायड़ अजमेर, राजपुरा माइनिंग दरीबा राजसमंद, जावर माइंस, कोकोला कॉपर माइंस, जाम्बिया दक्षिण अफ्रीका, आगूचा माइंस भीलवाड़ा सहित कई माइंस में इंजीनियर, डायरेक्टर फाइनेंस और महाप्रबंधक के पद पर काम किया. वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रियता से जुड़े हुए हैं.
पढ़ें.Rajasthan: 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव, कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
7 सीटों पर उपचुनाव :झुंझुनू सीट से कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा, खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं. इन सभी विधायकों ने इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था. वहीं, राज्य की रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान और सलूंबर सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है. कांग्रेस ने झुंझुनू से अमित ओला, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, चौरासी से महेश रोत, सलूंबर से रेशमा मीणा और रामगढ़ से आर्यन जुबैर को उम्मीदवार बनाया है.