दौसा :मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दौसा को लेकर लगातार हो रही चर्चाओं पर खुल कर अपनी बातें रखीं. साथ ही दावा किया कि इस सीट पर भाजपा बड़े मार्जिन से जीतकर आगे आएगी. उन्होंने कहा कि बाजार में हो रही चर्चाओं में यह कहा जा रहा है कि दौसा मुख्यमंत्री भजनलाल या किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा का सवाल है, लेकिन हकीकत यह है कि दौसा संयुक्त रूप से भाजपा के चुनाव की मिसाल है. यहां सभी जाति के नेता मिलकर भाजपा को विजय श्री प्राप्त कराने में जुटे हैं. मीणा ने कहा कि बाहर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि कांग्रेस में पायलट और गहलोत के बीच एक बड़ी खाई है.
कांग्रेस के निशाने पर किरोड़ी :इस विशेष बातचीत में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वो शुरुआत से ही कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं. लिहाजा दौसा में पूरी कांग्रेस ने जोर आजमाइश कर रखी है और सभी बड़े नेता यहां प्रचार के लिए आ रहे हैं. मीणा ने यह भी दावा किया कि उनके आंदोलन की बदौलत कांग्रेस सत्ता से बेदखल हुई थी. लिहाजा उन्होंने खुद को कांग्रेस के निशाने पर बताया.
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (ETV BHARAT DAUSA) इसे भी पढ़ें -दौसा में भाई के लिए मंत्री किरोड़ीलाल ने अनोखे अंदाज में मांगा वोट, बोले- भिक्षाम् देहि... डोटासरा ने कसा तंज
जेल में हैं 50 थानेदार :पेपर लीक प्रकरण में सरकारी एक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज सत्ता में भाजपा की सरकार है. ऐसे में आंदोलन का सवाल नहीं उठता. उन्होंने जब आएएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने उसे स्वीकार किया और पेपर लीक के मामले में 50 थानेदार वर्तमान में जेल में हैं. वहीं, चुनाव बाद उनके रुख पर मंत्री ने कहा कि अब वे जनता की सेवा करेंगे.
अपने इस्तीफे पर बोले किरोड़ी :मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बार-बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उनके रुष्ट होने के मसले से जुड़े सवाल पर भी खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे पूर्वी क्षेत्र में काम किया गया और विशेष रूप से करौली, दौसा और सवाई माधोपुर सीट पर फोकस रहा. हालांकि, जब इन सीटों पर चुनाव हार गए तो उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक अपना इस्तीफा दे दिया. लिहाजा जो कहा, उसे निभाना. आखिर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो के बाद दौसा में भाजपा की हवा तूफान में तब्दील हो जाएगी.