उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजर्षि टंडन में पोस्ट ग्रेजुएशन और PHD में दाखिले को कल तक आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें - Rajarshi Tandon Open University - RAJARSHI TANDON OPEN UNIVERSITY

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय 25 सालों में 7 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्रियां दे चुका है. इस विद्यालय में पीएचडी कोर्स के 120 कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं,जिसमें प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:42 PM IST

प्रयागराज:जिले में 1999 में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई थी.डिस्टेंस मोड में शिक्षा देने वाले इस मुक्त विश्वविद्यालय की 25 वर्षों में इतनी लोकप्रियता बढ़ी, कि 25 सालों में यहां से 7 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जा चुकी है. वर्तमान में इस मुक्त विश्वविद्यालय में 81 हजार से अधिक छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं.7 कोर्सेज में स्नातक स्तर से लेकर पीएचडी तक के 120 कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसमें प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

मुक्त विश्वविद्यालय में 25 साल में जुड़े लाखों विद्यार्थी: पहली बार के दीक्षांत समारोह में इस विश्वविद्यालय की तरफ से 3339 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गयी है. जिसके बाद से 2023 तक इस मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से 7 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को विभिन्न डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज की डिग्रियां प्रदान की जा चुकी है.

81 हजार से अधिक छात्र छात्राएं अभी हैं पंजीकृत:राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में इस सत्र में दाखिले के सिलसिला शुरू हो चुका है. 20 अगस्त तक मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू हो चुकी है.फिलहाल, इस विश्वविद्यालय में 81 हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ाई करने के लिए पंजीकृत है. इस सत्र में दाखिला पूरा होने के बाद छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी.

इसे भी पढ़े-पॉलिटेक्निक में एडमिशन: 1.5 लाख सीटों पर मात्र 27 फीसदी ने लिया दाखिला, तीसरे चरण में 12 हजार सीटें लॉक - polytechnic admission 2024

स्नातक से लेकर पीएचडी तक की हो रही है पढ़ाई:विश्वविद्यालय के 25 साल के सफर में छात्रों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है.7 लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं यहां से डिग्रियां लेकर तमाम जगहों पर नौकरी, व्यापार कर रहे हैं. तमाम लोग डिग्रियां हासिल कर सर्विस में प्रमोशन पा रहे हैं. इस विश्वविद्यालय में अभी 7 स्नातक से लेकर परास्नातक तक 7 प्रकार के कोर्सेज के दौरान 120 कार्यक्रम चल रहे हैं. जिसके तहत 47 सर्टिफिकेट कोर्स, 22 डिप्लोमा प्रोग्राम, 8 स्नातक स्तर के कोर्सेज, 23 परास्नातक स्तर के कोर्सेज संचालित हो रहे हैं. इसके साथ 15 विषयों में छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही है.

वीसी प्रो सत्यकाम ने बताया, कि मुक्त विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि छात्रों को नौकरीयां मिले. यदि कोई छात्र अपनी शिक्षा पूरी न कर सके हों, तो ऐसे लोग दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. सभी को शिक्षा प्रदान करने की नयी शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा प्रदान कर रहा है.

स्नातक कर चुके छात्र एक विषय में सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं:कुलपति प्रो सत्यकाम ने बताया, कि नयी शिक्षा नीति के तहत स्नातक कर चुके छात्रों को एक विषय में सर्टिफिकेट कोर्स में भी दाखिल दिया जा रहा है.जिससे कि कोई भी छात्र अपना करियर बेहतर बनाने के लिए स्नातक के बाद किसी दूसरे विषय में सर्टिफिकेट कोर्स करके अपना क्रेडिट बढ़ा सकता है. स्नातक कर चुके छात्र इस मुक्त विश्वविद्यालय से सिंगल सब्जेक्ट में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-एकेटीयू एडमिशन, बीटेक में प्रवेश के लिए 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरी अपनी च्वॉइस, सीट अलॉटमेंट आज - AKTU BTech Admission Choice Filling

ABOUT THE AUTHOR

...view details