राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राज शेखावत ने की एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा, तो लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में उतरे लोग

राज शेखावत के लॉरेंस के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा से बिश्नोई समाज नाराज है. उन्होंने शेखावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जोधपुर: बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चा में है. इस बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस पर पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए उसका एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम देने की घोषणा से सामाजिक तानाबाना प्रभावित होने की आशंका बन गई है. शेखावत के इस एलान के बाद जोधपुर में बिश्नोई समाज नाराज है. समाज के लोगों का कहना है कि लॉरेंस अपराधी है, तो उसे संविधान के प्रदत्त कानूनों के तहत सजा और संरक्षण मिलेगा. लेकिन किसी को यह हक नहीं है कि वे तालिबान की तरह हत्या करने का फतवा जारी करें. समाज के लोगों ने इसको लेकर शेखावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

राज शेखावत की धमकी का बिश्नोई समाज ने दिया जवाब (ETV Bharat Jodhpur)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए राज शेखावत के वीडियो पर बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि इस तरह जो फरमान वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह चिंता का विषय हैं. कोई संगठन विशेष ऐसा कहते हैं, तो यह गलत है. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जो भी मामले हैं, वह जांच का विषय है. देश में कानून है जिसके अनुरूप कार्रवाई होगी. लेकिन जिस तरह से लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाने के लिहाज से तालिबानी फतवे की तरह फरमान जारी किया गया है यह गलत है. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो बिश्नोई समाज आंदोलन करेगा.

पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम, क्यों किया ऐलान, जानें ?

फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू ने बताया कि भारतीय संविधान में हर अपराध की सजा तय की गई है. किसी व्यक्ति या संगठन को अधिकार नहीं है कि वो किसी को मारने का फरमान जारी कर दे. लॉरेंस जेल में हैं, हर घटना को उससे जोड़ना भी ठीक नहीं है. ऐसे फरमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फोर्स के लूणी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप गलत लगाए जा रहे हैं. हमारा समाज उसके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details