जयपुर : भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए इस बार उनका मासिक वेतन 30 अक्टूबर को देने का निर्णय किया है. वित्त सचिव बजट देबाशीष पृष्टि ने इस बारे में बुधवार को आदेश जारी किया है. सरकार के इस आदेश पर कर्मचारी संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए फैसले का सवागत किया है.
एक दिन पहले मिलेगी : वित्त विभाग के आदेश में साफ किया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण राजपत्रित अवकाश है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पंचायती राज विभाग के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों, अधिकारियों के अक्टूबर 2024 के वेतन, भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को किया जाए. इसी तरह पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की भी अक्टूबर माह की पेंशन राशि का भुगतान इसी निर्णय अनुसार होगा. साथ ही दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह का वेतन और भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को होगा.
कर्मचारियों ने जताई खुशी : बता दें कि कर्मचारी नेताओं और कर्मचारी संगठनों ने इसे लेकर मांग की थी. इस मांग के पूरा होने के बाद अब कर्मचारी वर्ग में खुशी कई लहर दौड़ गई. हालांकि, अब उन्हें DA बढ़ोतरी के आदेश का इंतजार है. उधर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि एकीकृत महासंघ ने सबसे पहले मांग की और लगातार प्रकरण पर दबाव बनाए रखा. उन्होंने कहा कि यह वेतन 27 तक भी दे दिया जाता तो ज्यादा उचित होता, फिर भी अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को एक दिवस पूर्व ही सही, जल्दी वेतन मिलने से त्योहार को मनाने में बहुत आसानी होगी. इसके लिए हम मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का आभार प्रकट करते हैं.