रायसेन/विदिशा।मध्य प्रदेश के रायसेन और विदिशा जिले में तीन लोगों ने आत्महत्या की है. रायसेन में जहां भाई-बहन का शव एक साथ पेड़ पर लटका हुआ मिला तो वहीं विदिशा में एक 33 वर्षीय महिला ने देवर से विवाद होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
नौजवान युवक और शादीशुदा युवती ने की आत्महत्या
पहला मामला रायसेन जिले का है. यहां सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बम्होरी में नौजवान युवक और शादीशुदा युवती ने आत्महत्या की है. दोनों ही मृतक रिश्ते के भाई-बहन थे. मृतक युवती की शादी एक महीने पहले हुई थी. ये घटना रविवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम मोहित राय है, जिसकी उम्र 22 साल है. वहीं युवती का नाम सरीना बताया जा रहा है जिसकी उम्र 18 साल है.
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इस मामले में पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक लड़की सरीना कल रात घर से निकली थी, इसके बाद उसका शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस पूरे मामले में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने बताया कि ''दोनों ही मृतक रिश्ते से भाई-बहन थे. जिसमें लड़की की एक माह पहले ही शादी हुई थी. मर्ग कायम कर लिया गया है.'' वहीं इस मामले पर परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक चाचा-दादा के बच्चे थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.''