रायसेन। एमपी के रायसेन जिले में बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें प्रशासन अधिकारी की लापरवाही साफ देखी गई है. बुधवार दोपहर रायसेन जिले में सवारियों से भरे एक ऑटो को एसडीएम की कार ने टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. हादसे के बाद जब्त की गई गाड़ी एसडीएम की बताई गई है. कलेक्टर ने कहा कि 'दोषी जो भी होगा उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी.'
रायसेन से वापस भोपाल जा रहे थें
भोपाल निवासी एक आदिवासी परिवार किराए के ऑटो से मंगलवार को अष्टमी के दिन चिलवाह में कुल देवी के पूजन के लिए आए थे. पूजा पाठ के बाद वे बुधवार को वापस भोपाल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जाखा पुल के पास भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ओवरटेक करते हुए उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक बादल नारायण की तुरंत मौत हो गई. जबकि गुड्डी बाई, अतुल रावत, श्यामलाल रावत, बाबू, विमला, सुमित रावत और होली लाल घायल हो गए. जिनमें बाबूलाल और विमला को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें भोपाल के लिए रेफर किया गया है.
ये भी पढ़े: |