मौसम हुआ मेहरबान, शनिवार और रविवार के लिए जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी - Raipur weather department - RAIPUR WEATHER DEPARTMENT
बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश थमने के बाद अब लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने आने 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को छह से ज्यादा जिलों के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में पिछले सप्ताह रविवार से लेकर मंगलवार तक तीन दिनों तक भारी बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से धान की फसल के साथ ही फल और साग सब्जियों की खेती भी प्रभावित हुई. बारिश थमने के बाद रायपुर में तेज धूप निकलने के कारण फिर से एक बार गर्मी और उमस महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर तक मानसूनी बारिश का मौसम रहेगा. रविवार को प्रदेश के लगभग आधा दर्जन जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया: मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि "दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. जो उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने के बाद एक डिप्रेशन बनेगा. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है''.
शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही जशपुर और बलरामपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही जशपुर सूरजपुर बलरामपुर रायगढ़ जांजगीर चांपा बलौदा बाजार सक्ति सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है." - बीके चिंधालोरे, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों का तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री तापमान रहा.
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा.
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.01 डिग्री रहा.
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.