छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh BY Election Results LIVE: बीजेपी के सुनील सोनी 46167 वोटों से जीते, रायपुर बीजेपी कार्यालय में जश्न - RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULTS

RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULTS
रायपुर दक्षिण उपचुनाव मतगणना (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 2:30 PM IST

रायपुर:रायपुर दक्षिण उपचुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. कुल 19 राउंड में मतगणना होगी. इसके बाद जीत हार का फैसला हो जाएगा. काउंटिंग कुल 14 टेबल पर होगी. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.

LIVE FEED

2:27 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बीजेपी के सुनील सोनी जीते, आकाश शर्मा हारे

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद सुनील सोनी जीते.

बीजेपी: 89059

कांग्रेस: 42977

कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान:

बीजेपी: 161

कांग्रेस: 76

अंतिम परिणाम:

बीजेपी: 89220, कांग्रेस: 43053

2:09 PM, 23 Nov 2024 (IST)

सुनील सोनी जीत रहे

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव में अठारह राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 84371, कांग्रेस को 40433 वोट मिले हैं. कुल बढ़त 43938 (बीजेपी)

अंतिम चरण की काउंटिंग बाकी है.

2:02 PM, 23 Nov 2024 (IST)

16वें राउंड में सुनील सोनी को 74782 वोट

रायपुर उपचुनाव में आखिरी राउंड की काउंटिंग चल रही है.16वें चरण की मतगणना में बीजेपी को 74782 वोट मिले. कांग्रेस को 36005 वोट मिले. बीजेपी के सुनील सोनी 38777 वोटों से आगे चल रहे हैं.

1:52 PM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर भाजपा कार्यालय में सुनील सोनी की जीत का जश्न

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वोटों में बढ़त के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. चुनाव प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी सहित पदाधिकारी मौजूद है. श्याम बिहारी जायसवाल ढोलकर बजा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता जय के नारे लगा रहे हैं.

रायपुर भाजपा कार्यालय में जश्न (ETV Bharat Chhattisgarh)

1:36 PM, 23 Nov 2024 (IST)

14 वें राउंड में वोटों की गिनती पूरी, 5 राउंड और

रायपुर दक्षिण विधानसभा: 14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5434 मत हासिल कए. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2323 वोट मिले. अब तक की वोटों की गिनती में बीजेपी को 63251 वोट और कांग्रेस को 31920 वोट मिले. बीजेपी को 31331 वोटों की बढ़त मिली.

12:55 PM, 23 Nov 2024 (IST)

13वें राउंड के बाद आकाश शर्मा को 29597 वोट

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: 13 राउंट की काउंटिंग के बाद भाजपा को 57817 वोट मिले. कांग्रेस को 29597 वोट. बीजेपी के सुनील सोनी को 28220 वोटों की बढ़त.

12:50 PM, 23 Nov 2024 (IST)

भाजपा को लगातार बढ़त, सुनील सोनी को अब तक 53 हजार से ज्यादा वोट

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 11वें और 12 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 11वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 48042 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी को 24643 वोट मिले. सुनील सोनी को इस राउंड में 23399 वोट ज्यादा मिले. वहीं 12वें राउंड के बाद सुनील सोनी को मिले वोटों की संख्या 53382 हो गई. आकाश शर्मा को 26852 वोट मिले. इस राउंड के बाद वोटों का अंतर 26530 हो गया है. 7 राउंड और बाकी है.

11:50 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस के आकाश शर्मा सुनील सोनी से पीछे, 10 चरण के बाद भाजपा उम्मीदवार के मिले इतने वोट

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 19 राउंट में काउंटिंग होनी है. अब तक 10 चरण पूरे हो चुके हैं. इस राउंड में सुनील सोनी को 42667 वोट मिले हैं. आकाश शर्मा को 22038 वोट मिले. सुनील सोनी 20629 वोटों से आगे.

11:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

आठवें चरण के बाद सुनील सोनी को 31619 वोट

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में आठवें चरण की काउंटिंग के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 31619 वोट मिले. आकाश शर्मा को 17243 वोट मिले. सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:57 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सातवें चरण में भी सुनील सोनी आगे, मिले 27911 वोट

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव: सातवें चरण के बाद बीजेपी को 27911 वोट मिले. कांग्रेस को 14083 वोट मिले. सुनील सोनी 13828 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:46 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सुनील सोनी को बढ़त, आकाश रहे पीछे

रायपुर:रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छठवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 23107 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले. सुनील सोनी 11286 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:29 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पांचवें राउंड में भी सुनील सोनी आगे

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. पांच चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 18578 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायुपर उपचुनाव में वोटों की गिनती का चौथा राउंड पूरा

भाजपा के सुनील सोनी को चौथे राउंड में 14374 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. सुनील सोनी को 5636 वोटों से बढ़त मिली है.

9:56 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा के सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से आगे

रायपुर: मतगणना का दूसरा राउंड पूरा हो गया है. दूसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी को 7651 वोट मिले. आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले. सुनील सोनी 3300 वोट आगे चल रहे हैं.

9:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर उपचुनाव रिजल्ट live: पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 785 वोट से आगे है. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले.

CG BY ELECTION RESULTS LIVE (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:35 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे

रायपुर:रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई. डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं.

8:31 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती शुरू

रायपुर:रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

8:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है. 264 पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.

रायपुर सेजबहार काउंटिंग सेंटर में कड़ी सुरक्षा (ANI)

7:30 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मतगणना शुरू होने से पहले काउंटिंग सेंटर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा

रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट:शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे. आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा. ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था. चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं. रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा है. पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता ने परिवर्तन को लेकर वोट दिया है.

सेजबहार काउंटिंग सेंटर के बाहर कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

7:23 AM, 23 Nov 2024 (IST)

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर

सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में खड़े हैं. सुनील सोनी पूर्व सांसद और महापौर रह चुके हैं. आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है.

Last Updated : Nov 23, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details