छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:"बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक हो जाए तो क्या बात", कुछ ने कहा "समस्याओं का भंडार" - RAIPUR SOUTH BY ELECTION

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आज प्रचार थम जाएगा. उससे पहले ETV भारत पटेलपारा पहुंची और वहां के वोटर्स से बात की.

RAIPUR SOUTH BY ELECTION
रायपुर दक्षिण उपचुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:49 AM IST

रायपुर:13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित दूसरी अन्य पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है. उपचुनाव के लिए आज शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोकेंगे.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच रहने वाला है. दोनों ही दल के लोग अपनी पूरी ताकत इस दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में झोंक रहे हैं. दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी की उपलब्धि बताकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि दक्षिण विधानसभा की जनता आखिर कैसा जनप्रतिनिधि या विधायक चाहती है. जनता का मन टटोलने ETV भारत रायपुर दक्षिण के कुशालपुर चौक पहुंचा और वहां के वोटर्स से बात की.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटर्स की बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर दक्षिण में बीजेपी के जीतने का दावा: एक वोटर ने बताया कि दक्षिण विधानसभा का क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है यहां जो भी खड़ा होगा. पीएम मोदी के नाम से ही जीतेगा. पुरानी बस्ती का क्षेत्र पूरी तरह से बीजेपी का गढ़ है.यहां भूपेश बघेल भी खड़े होते तो वो भी हार जाते. पानी की समस्या थी जो सॉल्व हो चुकी है. लाखेनगर और कुशालपुर में पानी टंकी लगा दी गई है. तो पानी की समस्या खत्म हो गई है. रोड चौड़ीकरण बाकी है.

जो भी विधायक बनेगा उससे यहीं उम्मीद है कि क्षेत्र का विकास करें. ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण है उसे पूरा करें- वोटर

सिर्फ वोट मांगने आते हैं नेता: फल व्यापारी वोटर ने कहा कि जितनी बार भी सरकार बनी है वो सुनते है लेकिन कोई काम करता नहीं है. सिर्फ चुनाव तक है. आते हैं हाथ मिलाते है फिर दिखते नहीं है. फिर समस्याओं को लेकर हमें उनके पीछे पीछे जाना पड़ता है.

क्षेत्र में सफाई की समस्या है. जहां जहां बाजार लगता है वहां सफाई नहीं है. बाजार को व्यवस्थित करना जरूरी है. अब बाजार के नाम पर कुछ नहीं है, कोई कहीं भी बैठ जा रहा है.-वोटर

बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकाल की तारीफ:एक वोटर ने बताया कि सुनील सोनी की अब तक शिकायत सुनने को नहीं मिला. वार्ड में कोई खास समस्या नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल जैसा अच्छा विधायक मिल जाए तो बहुत अच्छा है.

एक अन्य वोटर ने बताया कि चुनाव के बाद आम नागरिकों की समस्याएं दूर हो ऐसा विधायक दक्षिण विधानसभा में होना चाहिए. नाली साफ सफाई, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर काम होना चाहिए.

"रायपुर दक्षिण में समस्याओं का भंडार":एक वोटर ने बताया कि रायपुर दक्षिण में समस्याओं का भंडार है. विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. ना नाली ढंग से बना है ना रोड ठीक से बना है. विकास जो करें उसे वोट देना चाहिए चाहे भाजपा का हो या कांग्रेस का हो. जो काम करें ऐसा विधायक होना चाहिए. डोर टू डोर संपर्क करें, जनसंपर्क करें. चुनाव के समय आते हैं. पांच साल भूल जाते हैं. 35-40 साल से यही हो रहा है.

रायपुर दक्षिण बहुत पिछड़ा है. पश्चिम और ग्रामीण चले जाओ वहां बहुत विकास हुआ है. जबकि ये सबसे पुराना है. तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर बार बार तालाब तोड़ा जाता है फिर बनाया जाता है: वोटर

"आम जनता की सुनने वाला हो विधायक": एक वोटर ने बताया कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो काम करा पाएं. लोगों को लगे कि ये हमारा विधायक है. ऐसा ना हो कि चुनाव के समय हाथ जोड़कर निकल जाए. कई ऐसे विधायक देखे हैं जो एक बार वोट लेने आते हैं. फिर नजर नहीं आते हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा में बहुत काम करवाना है. नाली सफाई नहीं होती. नवरात्रि से पहले नाली की सफाई हुई थी उसके बाद अब पहुंचे हैं. आम जनता की सुनने वाला विधायक होना चाहिए. बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक होना चाहिए.

साय सरकार कांग्रेस की योजनाओं को रोक रही, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल: भूपेश बघेल
चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें
सुनील सोनी का बतौर सांसद कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट कार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details