रायपुर:13 नवंबर यानि बुधवार के दिन रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसमें और भी दूसरे दल के प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है. ऐसे में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा में रायपुर दक्षिण के युवा वोटर एक जनप्रतिनिधि या विधायक से क्या चाहते हैं. उनका जन प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए, इसको लेकर ETV भारत ने रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर इलाके में युवा वोटर से बात की.
युवाओं के लिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम: रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर एरिया के रहने युवा वोटर्स का कहना है कि इस उपचुनाव में हमें एक ऐसा जनप्रतिनिधि या विधायक चाहिए, जो क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर काम करने के साथ ही युवाओं के लिए खेल, शिक्षा, लाइब्रेरी जैसी चीजों का समाधान कर सके. जिससे युवा खेल के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.
रायपुर दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या:युवाओं की यह भी मांग है कि विधायक जमीन से जुड़कर काम करने वाला होना चाहिए. दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक समस्या बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में जो भी जन प्रतिनिधि चुनकर आए, ट्रैफिक समस्या से दक्षिण की जनता को निजात दिलाने वाला होना चाहिए.