रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी को बीजेपी ने उम्मीदवार के तौर पर दंगल में उतारा है. इस बात का ऐलान बीजेपी पार्टी आलाकमान की तरफ से शनिवार को किया गया. एक सीट पर छत्तीसगढ़ में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है. सुनील सोनी रायपुर से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. वह बीजेपी के रायपुर से वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, सुनील सोनी बीजेपी प्रत्याशी घोषित - SUNIL SONI BJP CANDIDATE
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के रण में बीजेपी ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 19, 2024, 8:48 PM IST
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कब ? : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग है. इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जबकि नोमिनेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर तय की है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यहां से बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के विधायक थे. जिन्होंने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ा उसके बाद यह सीट खाली हुई है.
कौन हैं सुनील सोनी ?: सुनील सोनी आरएसएस बैक ग्राउंड से आते हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से राजनीति की दुनिया में कदम रखा और आगे बढ़ते चले गए. कॉलेज में चुनावी जीत हासिल की उसके बाद वह बृजमोहन अग्रवाल के करीबी बन गए. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनील सोनी ने रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर अपना दम दिखाया. अब बीजेपी ने उन्हें रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चुनावी तापमान अब बढ़ने लगा है.