छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल छुट्टी, स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह ? - Congress Vidhan Sabha Gherav
छत्तीसगढ़ में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. उसके बाद से प्रदेश के सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई. इस बीच रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां बुधवार 24 जुलाई को कई स्कूल बंद रहेंगे. आखिर ऐसा क्यों किया गया है. इसे जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नौनिहालों की पढ़ाई को लेकर सरकार की तरफ से कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस उत्सव के जरिए बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया. अभी एक महीने का वक्त भी नहीं बीता है कि अब खबर यह आई है कि 24 जुलाई यानि की कल रायपुर के कई स्कूल बंद रहंगे. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.
रायपुर में स्कूल क्यों रहेंगे बंद: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है. कांग्रेस कड़े तेवर के साथ साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी कर चुकी है. विधानसभा घेराव को देखते हुए रायपुर में स्कूलों को बंद किया गया है. शहर के करीब 20 से 22 स्कूल को जो विधानसभा की रूट पर पड़ते हैं उसे बंद किया गया है.
"बुधवार को रायपुर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रही है. लिहाजा एहतियातन हमने कई स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.विधानसभा घेराव को देखते हुए राजधानी के मंडी गेट और लोधीपारा चौक से लेकर विधानसभा तक पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी रहेगी. क्योंकि इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है जहां से स्कूल के बच्चे स्कूल पहुंचे और स्कूल से अपने घर जा सकें. करीब 15 हजार स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी": राजीव गुप्ता, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रायपुर
स्कूली बच्चों के अभिभावकों को दी गई सूचना: कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही जो स्कूल बंद रहेंगे उसमें पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को स्कूल के बंद होने की सूचना पहले से दे दी गई है. रायपुर के कई स्कूल अभी दूसरे विकल्प के बारे में सोच रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि राजनीतिक दलों के प्रदर्शन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस मुद्दे पर राजनेताओं को सोचने और समझने की जरूरत है.