रायपुर: रायपुर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट केस में बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर जिला पंचायत दफ्तर से शिकायत मिली थी कि यहां एक महिला कर्मी फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया है. जांच में यह सही पाया गया. उसके बाद से महिला बीते 8 साल से फरार थी. रायपुर जिला पंचायत दफ्तर की शिकायत पर महिला के खिलाफ पुलिस ने केस पहले की दर्ज किया था. आठ साल बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है.
फर्जी मार्कशीट ने पहुंचाया जेल: महिला को फर्जी मार्कशीट ने जेल पहुंचाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम अनुसुइया पटेल है. उसकी बीलिब की मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके आधार पर रायपुर जिला पंचायत की तरफ से शिकायत दर्ज हुआ है. उसके बाद महिला के खिलाफ धारा 420, 468, 471 और 467 के तहत केस दर्ज किया गया. जिसमें यह कार्रवाई हुई है. महिला ने रायपुर पंचायत विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था.