छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी मार्कशीट से किए आवेदन ने पहुंचाया जेल, नौकरी नहीं मिली हुई गिरफ्तारी - RAIPUR POLICE ACTION

रायपुर पुलिस ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है. एक महिला को फर्जी डिग्री पर नौकरी के लिए आवेदन करने पर अरेस्ट किया गया है.

RAIPUR POLICE ACTION
फर्जी मार्कशीट केस में बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:28 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट केस में बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर जिला पंचायत दफ्तर से शिकायत मिली थी कि यहां एक महिला कर्मी फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया है. जांच में यह सही पाया गया. उसके बाद से महिला बीते 8 साल से फरार थी. रायपुर जिला पंचायत दफ्तर की शिकायत पर महिला के खिलाफ पुलिस ने केस पहले की दर्ज किया था. आठ साल बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है.

फर्जी मार्कशीट ने पहुंचाया जेल: महिला को फर्जी मार्कशीट ने जेल पहुंचाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम अनुसुइया पटेल है. उसकी बीलिब की मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके आधार पर रायपुर जिला पंचायत की तरफ से शिकायत दर्ज हुआ है. उसके बाद महिला के खिलाफ धारा 420, 468, 471 और 467 के तहत केस दर्ज किया गया. जिसमें यह कार्रवाई हुई है. महिला ने रायपुर पंचायत विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था.

जिला पंचायत रायपुर की तरफ से 12 फरवरी 2017 को आरोपी अनुसुईया पटेल के खिलाफ गोल बाजार थाने में केस दर्ज कराया गया. इसके बाद से लगातार महिला आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी. आरोपी महिला बेमेतरा जिले की रहने वाली है. जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. आगे की जांच की जा रही है: अर्चना धुरंधर, गोल बाजार थाना प्रभारी

रायपुर पुलिस ने बताया कि महिला ने फर्जी मार्कशीट के जरिए लाइब्रेरियन पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. वह आवेदन करने के बाद से लंबे समय से फरार थी. सोमवार को पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.

बालोद में चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

एक्शन में कोरिया कलेक्टर मैडम, 55 कर्मचारियों पर गिरी गाज, मच गई खलबली

इस गांव में फौज में शामिल होने का है 'क्रेज', ऐसे में फिल्म 'अमरन' ने कैसे छू लिया सैनिकों का दिल

UP, केरल और पंजाब विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान, अब इस दिन होगी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details