रायपुर :छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पांच लाख से भी अधिक वोटों से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पटखनी दी है. रायपुर लोकसभा सीट पर जीत का यह आंकड़ा अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है.
रायपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड जीत, विकास उपाध्याय को किया चित - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
RAIPUR LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 LIVE UPDATE छ्त्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा इस लोकसभा चुनाव में भी कायम रहा. बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने विकास उपाध्याय को 5.70 लाख से भी अधिक वोटों से हराया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 4, 2024, 5:58 AM IST
|Updated : Jun 5, 2024, 10:28 AM IST
छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं बृजमोहन अग्रवाल: बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह मौजूदा दौर में विष्णुदेव साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री हैं. बीजेपी नेताओं में रायपुर में उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. इस वजह से शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल एक शानदार जीत दर्ज करेंगे.
आठ बार विधायक का चुनाव जीता: बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण सीट से 8 बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. पटवा सरकार में वो मंत्री पद पर भी काम कर चुके हैं. रमन सिंह के 15 सालों के शासन काल में वो तीनों बार मंत्री बने. बृजमोहन अग्रवाल ने कानून की पढ़ाई भी की है. विधानसभा में वो हमेशा से मुखर वक्ताओं के रुप में गिने जाते रहे हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा ने उनको सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से भी नवाजा गया था. कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे. छात्रसंघ के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया. राजनीति का लंबा अनुभव उनको रहा है. बहुत कम ऐसे नेता छत्तीसगढ़ में होंगे जो पांच बार एक ही सीट से विधायक चुने गए होंगे. बृजमोहन अग्रवाल एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पांच पर विधायक एक ही सीट से चुने जा चुके हैं.