रायपुर में 18 लाख की डकैती की खबर निकली झूठी (ETV Bharat)
रायपुर: रायपुर में गुढ़ियारी इलाके में 18 लाख की डकैती की खबर आग की तरह फैल गई थी. इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस की जांच में सोमवार शाम को डकैती की बात झूठी साबित हुई. पति-पत्नी के आपसी विवाद का फायदा एक तांत्रिक ने उठाया.
तांत्रिक को महिला ने दिए पैसे:तांत्रिक ने अनुष्ठान कराने के नाम पर महिला से 30 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसके बाद महिला ने 14 लाख रुपए नगद और तीन से चार लाख रुपए के जेवर तांत्रिक को दे दिए. महिला ने गुढ़ियारी पुलिस के पास जाकर यह कह दिया कि घर में डकैती हो गई है. 3 से 4 लोग नगदी रकम और जेवर उड़ा ले गए हैं.
जानिए पूरा मामला: इस पूरे मामले में जांच में जुटे उरला के सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा, "पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के आदर्श विहार का है. यहां रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह डकैती की खबर मिली थी. शिकायत थी कि घर में तीन से चार लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम के साथ डकैती वाले मकान में पहुंची. मकान में पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. डॉग स्क्वायड का डॉग बार-बार परिवार के मेंबर के पास जाकर रुक जा रहा था.
"इस मामले में महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो तो कहानी में नया मोड़ आया और पता चला कि महिला तांत्रिक के संपर्क में थी. तांत्रिक ने महिला को डराने के साथ ही झांसे में लेने के बाद उससे पैसा वसूल लिया."-मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी, उरला
महिला ने बताई सच्चाई: पुलिस की पूछताछ में महिला स्वाति केसरवानी ने बताया कि घर में सुख शांति के लिए वो तांत्रिक विजय पांडे से मिला करती थी. तांत्रिक ने महिला को बताया कि तुम्हारा पति एक तांत्रिक अनुष्ठान कर रहा है, जिसमें तुम्हारे दोनों बच्चे और तुम मारे जाओगे. ऐसा बोलकर डराकर महिला को तांत्रिक ने अपने झांसे में लिया था. तांत्रिक विजय पांडे ने 30 लाख रुपए में सौदा तय किया था. महिला ने अपने पति के घर में रखे नगद 14 लाख और 3 से 4 लाख रुपए के जेवर तांत्रिक को दे दिए थे.साथ ही पुलिस के पास जाकर घर में डकैती की झूठी कहानी बताई."
पुलिस ने तांत्रिक के पास से जब्त किया नगद और जेवर: इसके बाद महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद राशि जेवरात और महिला से जो पैसा तांत्रिक ने वसूला था, उसमें ढाई लाख रुपए का दो एक्टिवा भी अपने परिवार के नाम से खरीदा था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
पति-पत्नी के झगड़े का फायदा तांत्रिक ने उठाया:पड़ोसियों की मानें तो पति-पत्नी की आपस में हमेशा अनबन होते रहती थी. दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शंका किया करते थे. दंपति रवि और स्वाति केसरवानी का एक बेटा और एक बेटी है. तांत्रिक विजय पांडेय ने इसी बात का फायदा उठाकर स्वाति केसरवानी को पति रवि केसरवानी के खिलाफ भड़काया.