राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसमान से बरसी आफत, नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली तो कहीं ढहा आशियाना, पाली में सड़कें बनी दरिया.. देखें Video - Heavy Rainfall in kota

राजस्थान में आफत की बारिश देखी जा रही है. जोधपुर में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं कोटा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर स्लिप हो गई. वहीं, पाली में सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति देखी गई तो बारिश से कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले 88 घंटों से अवरुद्ध है.

HEAVY RAINFALL IN KOTA
नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 1:51 PM IST

प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बारिश (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा.राजस्थान में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है. राज्य के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदी-नाले उफान पर है, तो कई जगहों पर खेत और सड़के जलमग्न हो गई है. बेशक किसानों को बारिश की जरूरत थी, लेकिन प्रदेश में हुई अति वर्षा के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. खेतों में पानी भरने से किसान भी दुखी है. वहीं राज्य में मौसम विभाग की ओर से जहां-जहां भी अलर्ट घोषित किया गया था, वहां प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में अप्रिय घटनाएं भी हुई है. इस रिपोर्ट में जानते हैं प्रदेश में कहां किस जगह क्या है मानसूनी बारिश के हालात.

नदी की पुलिया पर स्लिप हुआ ट्रैक्टर : कोटा के सांगोद कस्बे के नजदीक उजाड़ नदी की छोटी पुलिया पर बारिश का पानी आ रहा है. यहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने अपनी जान पर खेलते हुए पुलिया पर पानी होने के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली चला दी. पुलिया पर पानी होने से ड्राइवर को रास्ता ठीक से नहीं देखा और ट्रैक्टर स्लिप होता हुआ ट्राली समेत नदी में जा गिरा. ड्राइवर ने जैसे-तैसे पुलिया के एक हिस्से को पकड़ कर अपनी जान बचाई. बाद में स्थानीय लोगों ने चालक बंटी को रस्सियों को मदद से बाहर निकाला.

मामले के अनुसार बंटी खाद भरकर अपने खेत पर जा रहा था. उजाड़ नदी की नई पुलिया पर पानी नहीं था, जबकि निचली और पुरानी पुलिया पर पानी आ रहा था. इसे नजर अंदाज करते हुए बंटी निचली पुलिया से ही ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर चला गया. पानी के बहाव व फिसलन के चलते पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली स्लिप हो गई. स्थानीय लोगों ने बंटी को निकाल लिया, लेकिन उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई. क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को मुश्किल से बाहर निकाला गया है.

पाली में सड़कें बनी दरिया : वहीं पाली के सोजत में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. हालात यह है कि शहर में जलभराव की नौबत आ गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर के कई हिस्सों में 3-4 फिट तक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. लोगों को अपने घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है. वहीं, मारवाड़ जंक्शन पर भी बारिश से जलभराव की स्थिति देखी गई.

इसे भी पढ़ें :आसमानी आफत मूसलाधार: बूंदी में कॉलोनियों पर पानी का कब्जा! डूबे घर और मंदिर - HEAVY RAIN IN BUNDI

पुलिया पर पानी होने से हाईवे ब्लॉक : वहीं, भोपाल से निकलकर राजस्थान के कोटा में आने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 20 फिट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले करीब 88 घंटे से अवरूद्ध है. ऐसे में राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है. वहीं, चंबल नदी की झरेर की पुलिया पर करीब 8 फिट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते पिछले 10 दिनों से खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग अवरूद्ध हो रहा है. वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाकर माधोपुर पहुंचना पड़ रहा है.

तो इधर ढहा आशियाना : वहीं, हाड़ौती में लगातार हो रही बारिश के चलते सुल्तानपुर के बिसलाई गांव में एक पक्का मकान ढह गया है. इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.

Last Updated : Aug 5, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details