कोटा.राजस्थान में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है. राज्य के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदी-नाले उफान पर है, तो कई जगहों पर खेत और सड़के जलमग्न हो गई है. बेशक किसानों को बारिश की जरूरत थी, लेकिन प्रदेश में हुई अति वर्षा के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. खेतों में पानी भरने से किसान भी दुखी है. वहीं राज्य में मौसम विभाग की ओर से जहां-जहां भी अलर्ट घोषित किया गया था, वहां प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में अप्रिय घटनाएं भी हुई है. इस रिपोर्ट में जानते हैं प्रदेश में कहां किस जगह क्या है मानसूनी बारिश के हालात.
नदी की पुलिया पर स्लिप हुआ ट्रैक्टर : कोटा के सांगोद कस्बे के नजदीक उजाड़ नदी की छोटी पुलिया पर बारिश का पानी आ रहा है. यहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने अपनी जान पर खेलते हुए पुलिया पर पानी होने के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली चला दी. पुलिया पर पानी होने से ड्राइवर को रास्ता ठीक से नहीं देखा और ट्रैक्टर स्लिप होता हुआ ट्राली समेत नदी में जा गिरा. ड्राइवर ने जैसे-तैसे पुलिया के एक हिस्से को पकड़ कर अपनी जान बचाई. बाद में स्थानीय लोगों ने चालक बंटी को रस्सियों को मदद से बाहर निकाला.
मामले के अनुसार बंटी खाद भरकर अपने खेत पर जा रहा था. उजाड़ नदी की नई पुलिया पर पानी नहीं था, जबकि निचली और पुरानी पुलिया पर पानी आ रहा था. इसे नजर अंदाज करते हुए बंटी निचली पुलिया से ही ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर चला गया. पानी के बहाव व फिसलन के चलते पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली स्लिप हो गई. स्थानीय लोगों ने बंटी को निकाल लिया, लेकिन उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई. क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को मुश्किल से बाहर निकाला गया है.