नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां मौसम में ठंडक थी, वहीं रविवार से मौसम में अब गर्माहट देखने को मिल रही है. सुबह शाम भले ही गर्मी के तेवर काम हो, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को सुबह से ही धूप तेज होती गई, जिससे लोग पसीना-पसीना हो गए. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में लोधी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान रिज में 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जबकि 25 सितंबर से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वही 26 और 27 सितंबर को यह 34 डिग्री तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
जानिए प्रदूषण का हाल
केंद्रीय प्रदूषण एवं प्रदूषण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 80, गुरुग्राम में 143, गाजियाबाद में 210, ग्रेटर नोएडा में 184 और नोएडा में 186 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 235, लोधी रोड में 245, न्यू मोती बाग में 265, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 206, जहांगीरपुरी में 212, सोनिया विहार में 202 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 134, शादीपुर में 125 एनएसआईटी द्वारका में 144, आईटीओ में 125, सिरी फोर्ट में 133, मंदिर मार्ग में 142, आरके पुरम 131 पंजाबी बाग में 176, लोधी रोड में 116, नॉर्थ कैंपस डीयू में 131, आईजीआई एयरपोर्ट में 143, जेएलएन स्टेडियम 112, नेहरू नगर में 167, द्वारका सेक्टर 8 में 155, पटपड़गंज में 164, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 153, अशोक विहार में 150, रोहिणी में 133, नजफगढ़ में 103, ओखला फेस टू में 129, वजीरपुर में 163, बवाना में 168, अरविंदो मार्ग में 168, दिलशाद गार्डन में 126, चांदनी चौक में 168, बुराड़ी क्रॉसिंग में 178 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:जाते मानसून ने बदला दिल्ली के मौसम का मिजाज, हल्की सर्दी से खुशनुमा अहसास; जानें बारिश पर क्या है अपडेट
ये भी पढ़ें:दिल्ली में होने लगी मानसून की विदाई, तीन दिन बाद झमाझम बारिश बढ़ाएगी सुबह-शाम की सर्दी