उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की कमी बनी संकट! मौसम विभाग के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता - Rain in Uttarakhand

Rain Disbalance in Uttarakhand उत्तराखंड में बारिश का असंतुलन बड़े संकट की आहट दे रहा है. पर्वतीय जिलों में बेहद कम बारिश कई खतरों को बयां कर रही है. हालांकि, मार्च महीने में बारिश देखने को मिली, लेकिन पिछले दो महीने के भीतर सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे बड़ी चिंता प्रदेश में बारिश का असंतुलन है, जो पर्वतीय जिलों से मैदानी जिलों के हालातों को अलग कर रहा है. उत्तराखंड में मौसम के असंतुलन को लेकर पढ़िए खास रिपोर्ट...

Rain Disbalance in Uttarakhan
उत्तराखंड में बारिश का असंतुलन (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 3:42 PM IST

Updated : May 3, 2024, 11:04 PM IST

उत्तराखंड में बारिश का असंतुलन का संकट (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून:उत्तराखंड में अप्रैल महीना जून की गर्मी का अहसास करवा गया. अब मई महीने की शुरुआत भी लोगों के पसीने छुड़वा रही है. जाहिर है कि गर्मी का मौसम आ चुका है. ऐसे में गर्मी का अहसास होना भी लाजमी है, लेकिन चिंता मौसम के कुछ बदले हुए रवैए को लेकर है. स्थिति ये है कि पर्वतीय जिले बारिश के लिए तरस रहे हैं. उधर, देहरादून और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिले बारिश के लिहाज से कुछ अलग दिशा में दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़े ही इन बदले हुए हालातों को बयां कर रहे हैं.

पहाड़ी जिलों में बेहद कम हुई बारिश:उत्तराखंड में 13 जिलों पर मार्च और अप्रैल महीने के दौरान हुई बारिश के रिकॉर्ड का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि ज्यादातर मैदानी जिलों में बारिश की उपलब्धता सामान्य से माइनस की तरफ दिखाई देती है. यानी पर्वतीय जिलों में बारिश की मात्रा सामान्य से भी कम हो रही है. पिथौरागढ़ जिले में तो 53 फीसदी बारिश इन दो महीनों में कम हुई है. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला दिखाई देता है.

पौड़ी के जंगलों में आग (फोटो- ईटीवी भारत)

जहां 2 महीने के भीतर 37 फीसदी बारिश सामान्य से कम रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह गढ़वाल में रुद्रप्रयाग जिला भी 32 फीसदी कम बारिश से जूझ रहा है. चंपावत जिले में 28 फीसदी बारिश कम हुई है. अल्मोड़ा में भी 22 फीसदी कम बारिश हुई है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भी मामूली कमी रिकॉर्ड हुई है.

उत्तराखंड के मैदान में जिलों की बात करें तो उधमसिंह नगर में इसके उलट 56 फीसदी बारिश पिछले दो महीने में सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. जबकि, देहरादून में भी सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है. यानी राज्य के तीन मैदानी जिलों में से दो जिलों में बारिश की स्थिति सामान्य है. हालांकि, इस मामले में हरिद्वार जिला कुछ अपवाद सा दिखता है. क्योंकि, यहां पर बारिश 26 फीसदी कम रिकॉर्ड हुई है.

बारिश की कमी से जूझ रहे कुमाऊं मंडल के ज्यादातर पर्वतीय जिले:उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र बारिश को लेकर ज्यादा प्रभावित दिखाई देता है. कुमाऊं मंडल के ज्यादातर पर्वतीय जिले बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल कहते हैं कि अभी ओवरऑल 2 महीने में बारिश 22 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है. यह स्थिति तब है, जब मार्च महीने में ज्यादा बारिश हुई थी यानी अप्रैल महीना बारिश के लिहाज से खाली गया.

मसूरी में बारिश (फोटो- ईटीवी भारत)

उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में जंगलों की आग बड़ी चिंता का सबक बना हुआ है. वन विभाग की परेशानी ये भी है कि मौसम फॉरेस्ट फायर के लिहाज से महकमे का साथ नहीं दे रहा है. पर्वतीय जिलों में बारिश की कमी के कारण नमी नहीं मिल पा रही है. जिससे जंगलों में आग की घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है.

हालांकि, इन स्थितियों से निपटने के लिए वन विभाग कई तरह के प्रयास करने का दावा कर रहा है. वन मंत्री सुबोध उनियाल की मानें तो जंगलों में लग रही आग के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए भी कोशिश चल रही है. बड़ी बात ये है कि जिस तरह बारिश की कमी कुमाऊं मंडल क्षेत्र में ज्यादा रिकॉर्ड की जा रही है. इस लिहाज से आग लगने की बड़ी घटनाएं भी कुमाऊं मंडल में ही ज्यादा दर्ज की गई है.

आग से फैली धुंध (फोटो- ईटीवी भारत)

सोमेश्वर में भीषण वनाग्नि से जलकर 2 लीसा श्रमिकों की मौत:अल्मोड़ा वन प्रभाग में वनों में आग की घटना के चलते कई लोग घायल हो चुके हैं. जबकि, इसमें कुछ लोगों के जान गंवाने की भी खबर है. आज ही सोमेश्वर में स्यूनराकोट के जंगल में भीषण वनाग्नि से जलकर 2 लीसा श्रमिकों की मौत हो गई.

वन विभाग के ही आंकड़ों को देखें तो कुमाऊं में ही इन घटनाओं के दौरान घायल या मरने वालों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं अब तक कुल जले जंगलों में ज्यादा प्रभावित भी कुमाऊं मंडल क्षेत्र के ही वन हुए हैं. गढ़वाल मंडल में जहां अब तक 362 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है तो वहीं कुमाऊं मंडल में 574 हेक्टर जंगल प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 3, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details