दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खुशखबरी! दिल्लीवालों को लू से मिली राहत, रिमझिम फुहारों से पारा 40 के नीचे; आज भी बरसे बदरा जानिए- अगले 7 दिन का मौसम - Delhi NCR Weather News

Delhi Weather IMD REPORT: दो दिन की हल्की बारिश के बाद दिल्लीवालों को आज भी बारिश से राहत मिली. आगे भी राहत की फुहार बरसने के आसार बने हुए हैं. मॉनसून इस हफ्ते के बाद आने की पूरी उम्मीद है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 8:07 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 2:09 PM IST

दिल्ली में बारिश की वजह से 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया पारा
दिल्ली में बारिश की वजह से 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया पारा (ETV Bharat)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को हल्की बारिश हुई. इससे पहले शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश भी हुई. इससे सूरज के तेवर ढीले रहे. इस वजह से दिल्ली में 40 दिन बाद शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया गया. इससे लू से राहत रही. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. रविवार व सोमवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की वर्षा हो सकती है, इसलिए लू से राहत रहेगी.

दिल्ली में बारिश की वजह से 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया पारा (ETV Bharat)

जानिए, कितना रहेगा तापमान

रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को आंधी भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है.

जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 173, गुरुग्राम में 124, गाजियाबाद में 147, ग्रेटर नोएडा में 181, नोएडा में 164 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक 311 AQI लेवल बना हुआ है.

दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 204, जहांगीरपुरी में 209, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 207, न्यू मोती बाग में 260 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 168, डीटीयू में 153, आईटीओ में 122, सिरी फोर्ट में 149, मंदिर मार्ग में 124, आरके पुरम में 175, पंजाबी बाग में 163, आया नगर में 165, लोधी रोड में 122, मथुरा रोड में 129, नॉर्थ कैंपस डीयू में 155, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 132, अशोक विहार में 158, रोहिणी में 164, विवेक विहार में 149, बवाना में 160, वजीरपुर में 171, ओखला फेस 2 में 150, मुंडका में 174, आनंद विहार में 189, बुराड़ी क्रॉसिंग में 198 अंक बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के भजनपुरा रोड रेज मामले में ऑटो चालक गिरप्तार, रास्ता देने को लेकर हुआ था झगड़ा

यह भी पढ़ें- IAS आशीष चंद्र वर्मा को मिली दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी, एलजी ने दिए आदेश

Last Updated : Jun 23, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details