दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कई इलाकों में झमाझम बारिश, देखें लुटियंस ज़ोन से वेस्ट दिल्ली तक की तस्वीरें - Rain in Delhi - RAIN IN DELHI

Rain in Delhi: मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखी जा रही है.

दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली में झमाझम बारिश (Source: Ani)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को कई दिन से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार दोपहर वेस्ट दिल्ली में कई जगहों पर बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगह झमाझम बारिश हुई.

वेस्ट दिल्ली में बारिश

जानकारी के अनुसार मोती नगर, रमेश नगर, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, हरी नगर इलाके में झमाझम बरसात हो रही है जबकि तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर इलाके में हल्की बरसात की शुरुआत हुई है. हालांकि दिल्ली में बारिश से जहां मौसम सुहाना होता है वहीं लोगों को जलभराव और जाम का भी सामना करना पड़ता है.

दिल्ली के महिपालपुर में झमाझम बारिश

महिलापालपुर इलाके में भी जोरदार बारिश हुई है. यहां सड़कों पर काफी पानी भी जमा हो गया है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

दिल्ली में काले बादलों का डेरा

बारिश की कुछ तस्वीरें राजधानी के लुटियंस ज़ोन से भी सामने आईं. तस्वीरें प्रधानमंत्री निवास 7 लोककल्याण मार्ग से आई हैं, यहां सड़कें पूरी तरह से बारिश में भीगी हुई नजर आ रही है.

दिल्ली में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग बेहाल हैं. दिन में तेज धूप रहती है और हवा का नामोनिशान ना होने के चलते ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण लोग पसीने पसीने हो रहे थे. ऐसे में राजधानी में लोगों को बारिश का इंतजार था. इस बीच बीच बरसात के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद भी की जा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी सिर्फ बूंदाबांदी हो रही है जबकि कई इलाके अब भी सूखे पड़े हुए हैं लेकिन जिस तरह से बारिश की शुरुआत हुई है उसे यही लगता है कि यह बारिश अगले कुछ दिनों तक दिल्ली वालों को राहत देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली वालों को चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, पूरे सप्ताह बरसेंगे बदरा

ये भी पढ़ें-दिल्ली के मोती नगर इलाके में पानी की किल्लत, परेशान जनता ने दिल्ली सरकार लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details