पटना:बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिससे कई जिलों में बारिश के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं बढ़ते जलस्तर की वजह से कई नदियां उपान पर हैं. मानसून का असर दक्षिण बिहार के जिलों में ज्याादा नजर आएगा. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार औरंगाबाद, नवादा, गया, समस्तीपुर और बेगूसराय में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी: वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. यही कारण है कि बीते दिन मॉनसून कमजोर रहा, लेकिन आने वाले दो दिनों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस बार अगस्त महीने में मानसून काफी एक्टिव दिखा, हालांकि इससे पहले कई बार इसके कमजोर होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.
बिहार में आज और कल मुसीबत वाली बारिश :बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यहां और इसके आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभाग की माने तो आज और कल यानी दो दिन बिहार में मॉनसून एक्टिव रहेगा. प्रदेश के 7 जिलों में भारी भारिश की संभावना (येलो अलर्ट) है, जबकि 24 जिलों में मध्यम व तेज बारिश की आशंका है.