फरीदाबाद में बारिश से रेलवे अंडर पास में 10 फीट तक भरा पानी, कार समेत डूबे बैंक मैनेजर और कर्मचारी, दोनों की मौत (Etv Bharat) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बारिश का कहर जारी है. शुक्रवार की रात को फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास के नीचे करीब 10 फीट तक पानी भर गया. रात के वक्त गुरुग्राम HDFC बैंक के मैनेजर और कैशियर XUV700 कार में गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे. उन्हें अंडर पास में भरे पानी का अंदाजा नहीं हुआ. जिसके चलते शॉर्ट कट के चक्कर में कार अंडर पास में घुसा दी.
अंडर पास में बरसाती पानी में डूबने से दो की मौत: अंडर पास में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से कार पानी में डूब गई और ऑटोमेटिक लॉक हो गई. जिसके चलते कार में सवार दोनों युवक बाहर नहीं आ सके और उनकी कार में ही मौत हो गई. बैंक कर्मचारी आदित्य ने बताया कि गुरुग्राम सेक्टर 31 में HDFC की शाखा में विराज द्विवेदी कैशियर के रूप में कार्यरत थे और पुण्य श्रेय शर्मा बैंक के मैनेजर थे. वो बैंक यूनियन के प्रधान भी थे.
बारिश से रेलवे अंडरपास में भरा पानी: रात को विराज द्विवेदी बैंक मैनेजर को उनकी SUV700 गाड़ी में छोड़ने के लिए गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे. विराज को बैंक मैनेजर पुण्य श्रेय शर्मा के घर ही रुकना था. बैंक मैनेजर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में रहते थे. जहां पर रात को विराज द्विवेदी को रुकना था और सुबह उन्हें किसी काम को लेकर दिल्ली निकलना था. जैसे ही दोनों ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास के पास आए, तो उसमें पानी भरा हुआ था.
पानी में कार डूबने से हादसा: कार सवार दोनों को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में भरे पानी का अंदाजा नहीं हुआ. जिसके चलते उन्होंने अंडर पास में कार घुसा दी. पानी ज्यादा होने के चलते उनकी कार डूब गई और अंदर से लॉक हो गई. जिसकी वजह से दोनों बाहर नहीं आ पाए. दोनों की कार के अंदर ही मौत हो गई. आदित्य ने बताया कि लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास बैंक मैनेजर की पत्नी का फोन उनके पास आया था कि मैनेजर साहब का फोन बंद जा रहा है.
बैंक कर्मचारी थे दोनों: आदित्य ने बैंक के मैनेजर और विराज द्विवेदी दोनों का फोन मिलाया, लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे थे. जिसके चलते उनकी पत्नी फरीदाबाद से और वो लोग गुरुग्राम से उन्हें खोजने के लिए निकले. ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास पर पहुंचने के बाद उन्हें पुलिस नजर आई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से पूछा, तो पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी अंडरपास के नीचे फंस गई थी. इसके चलते उसमें दो लोगों की मौत हुई है. तब जाकर उन लोगों को पता चला कि उनके साथ बड़ी अनहोनी हो गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि घटना बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे की है. रेलवे अंडर ब्रिज के पास पुलिस की बैरिकेडिंग और सावधानी के बोर्ड लगे हुए थे. सभी को हिदायत दी जा रही थी कि गाड़ी को लेकर या किसी भी तरह से अंडरपास से ना जाए. पुलिस ने दोनों को इस रास्ते से जाने के लिए मना किया था, लेकिन ये लोग अपनी गाड़ी को लेकर उसी रास्ते से जबरन निकल गए. अंडरपास में पानी ज्यादा होने की वजह से उनकी गाड़ी पानी के अंदर फंस गई और गाड़ी के अंदर पानी भर जाने की वजह से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पर मानसून मेहरबान, इस हफ्ते 37 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश, आज 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Haryana Weather Update