नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार तड़के मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में तड़के बारिश हुई. गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर कोहरे के चलते कई जगहों पर विजिबिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ा. बारिश से तापमान में कमी आने के भी आसार जताए जा रहे हैं. साथ ही प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग की तरफ से शनिवार तक के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बताया गया है कि गुरुवार सुबह के समय बारिश होने के साथ शाम और रात के समय भी कोहरा देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 17 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को सुबह करीब 5:30 बजे विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के बीच दर्ज की गई, जो सुबह 8:30 बजे तक घटकर 0 से 100 मीटर के बीच ही रह गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज ज्यादातर जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली की हवा 'बेहद खराब':केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 6:30 औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम 195, गाजियाबाद में 266 और नोएडा में एक्यूआई 222 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 404, अशोक विहार में 414, बवाना में 412, जहांगीरपुरी में 409, मुंडका में 430 और रोहिणी में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया.