नई दिल्ली:दिल्ली में मंगलवार को इस मानसून की दूसरी अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 98 से 74 फीसदी तक रहा.
इस हफ्ते मौसम का हाल (IMD) मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. गुरुवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं, बादल और बारिश के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान आमतौर पर 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण से रहते लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.
दिल्ली में सुबह से थी उमस, दोपहर में बरसे बदरा, जानिए कैसे रहेगा इस हफ्ते मौसम का हाल
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता का सूचकांक 121 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 134, गाजियाबाद में 142, ग्रेटर नोएडा में 171, नोएडा में 106 बना हुआ है. दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 264 और सोनिया विहार में 218 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 118, शादीपुर में 101, एनएसआईटी द्वारका में 163, आरके पुरम 130, पंजाबी बाग में 115, नॉर्थ कैंपस डीयू में 103, नेहरू नगर में 109, द्वारका सेक्टर 8 में 127, पटपड़गंज में 130, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 103, अशोक विहार में 130, रोहिणी में 140, रोहिणी में 115, वजीरपुर में 165, बवाना में 136, पूषा में 106, आनंद विहार में 149, चांदनी चौक में 150, बुराड़ी क्रॉसिंग में 109, DTU में में 142 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में उमस भरी गर्मी के बीच बारिश ने दी बड़ी राहत, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश