हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में झमाझम बारिश के बाद खिली धूप, हरियाणा के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम की ताजा अपडेट - Rain alert in Haryana - RAIN ALERT IN HARYANA

Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 12 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि चंडीगढ़ में रविवार सुबह 7 बजे से साढ़े आठ बजे तक झमाझम बारिश के बाद तेज धूप खिल गई. शहर में शनिवार को हुई बारिश के बाद से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. चंडीगढ़ में दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rain in Chandigarh
Rain in Chandigarh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 7:56 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 8:32 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून अभी एक्टिव रहने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है. रविवार को भी हरियाणा के 12 जिलों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. इनमें से 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि अन्य सात जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां रविवार सुबह सात बजे से बारिश शुरू हो गई, हालांकि बारिश के बाद साढ़े आठ बजे के बाद तेज धूप भी खिल गई. शनिवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है. चंडीगढ़ में दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

फतेहाबाद में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अगस्त माह में 101.8 एमएम सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक केवल 135 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है. बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 24 घंटे में हुई बूंदाबांदी और मानसून की तेज हवाओं से 0.9 डिग्री की गिरावट आई है. 10 घंटे के दौरान प्रदेश के तीन जिलों में मौसम खराब रहा. फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.

कहां कितनी हुई बारिश: मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान तीन जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. गुरुग्राम में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि अंबाला में भी बारिश हुई है. इन जिलों के अलावा, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पानीपत में मौसम ने करवट बदली. हल्की बूंदाबांदी इन शहरों में भी हुई. हरियाणा के 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम हुई है. कैथल, करनाल, पंचकूला जिले में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है. वहीं, हिसार, पलवल, यमुनानगर, रोहतक में सामान्य से 30 फीसदी से कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर ट्रक ने रोडवेज को मारी टक्कर, बस ड्राइवर की मौत, करीब 25 यात्री घायल - road accident in kurukshetra

ये भी पढ़ें:जानिए 26 या 27 आखिर किस दिन है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय - Shri Krishna Janmashtami 2024

Last Updated : Aug 25, 2024, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details