चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून अभी एक्टिव रहने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है. रविवार को भी हरियाणा के 12 जिलों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. इनमें से 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि अन्य सात जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां रविवार सुबह सात बजे से बारिश शुरू हो गई, हालांकि बारिश के बाद साढ़े आठ बजे के बाद तेज धूप भी खिल गई. शनिवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है. चंडीगढ़ में दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
फतेहाबाद में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अगस्त माह में 101.8 एमएम सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक केवल 135 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है. बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 24 घंटे में हुई बूंदाबांदी और मानसून की तेज हवाओं से 0.9 डिग्री की गिरावट आई है. 10 घंटे के दौरान प्रदेश के तीन जिलों में मौसम खराब रहा. फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.