बाड़मेर : थार नगरी बाड़मेर में मानसून फिर से दस्तक देते हुए सक्रिय हो गया है. शुक्रवार अलसुबह करीब 3 -4 बजे से लगातार रुक-रुककर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. पिछले चार-पांच घंटे से हो रही बारिश की वजह से सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी ही अपनी नजर आ रहा है, जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की ओर से आज बाड़मेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. इसमें भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाड़मेर में अलसुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बीते 4 -5 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में जमकर बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाके में बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है , क्योंकि वे बारिश का कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे. मानसून के फिर से सक्रिय होने से किसानों की फसलों को इसका फायदा होगा.