राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थार नगरी बाड़मेर में फिर से मानसून की दस्तक!, सुबह से झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले - RAIN IN BARMER - RAIN IN BARMER

बाड़मेर में सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से सड़कें लबालब हो गई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है .

Rain In Barmer
Rain In Barmer (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 9:12 AM IST

बाड़मेर : थार नगरी बाड़मेर में मानसून फिर से दस्तक देते हुए सक्रिय हो गया है. शुक्रवार अलसुबह करीब 3 -4 बजे से लगातार रुक-रुककर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. पिछले चार-पांच घंटे से हो रही बारिश की वजह से सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी ही अपनी नजर आ रहा है, जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की ओर से आज बाड़मेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. इसमें भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाड़मेर में अलसुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बीते 4 -5 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में जमकर बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाके में बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है , क्योंकि वे बारिश का कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे. मानसून के फिर से सक्रिय होने से किसानों की फसलों को इसका फायदा होगा.

सुबह से झमाझम बारिश (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में फिर बरसेगा पानी, भीलवाड़ा में आज बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल - Holiday declared for Student

मानसून इससे पहले करीब 10-15 दिन पहले थार नगरी बाड़मेर में सक्रिय था, जिसके चलते जिले में भारी बारिश हुई थी. वहीं अब एक बार फिर जिले में मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है, शुक्रवार अलसुबह करीब 3-4 बजे से ही लगातार रुक रुककर बारिश का दौर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details